जानिये कौन सा नेटवर्क देता है भारत को सबसे तेज़ 4G स्पीड

मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:-

यह ज़माना रफ़्तार का है, हाई स्पीड इंटरनेट का है, 4G का है। इनटरनेट वही बेस्ट है जो बिना किसी रुकावट के चले। तो आपको बता दें कि नेटवर्क एनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फर्म Ookla ने दावा किया है कि Vi का 4G नेटवर्क भारत में सबसे तेज है।

इंटरनेट जब तेज़ चालता है तो लगता है जीवन मक्खन की तरह बिना किसी रुकावट के चलने लगा है। लगता है जैसे सब कुछ ठीक है। और ऐसा हो भी क्यों न? जब शॉपिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, मूवी शो स्ट्रीमिंग, फाइल डाउनलोडिंग जैसे सभी काम तेजी से होने लग जाए। जब आपको ई-कॉमर्स ऐप पर शॉपिंग करते समय प्रोडक्ट की फोटो तुरंत देखने को मिल जाए, कोई भी चीज आप जल्दी से शेयर कर पाएं, हाई क्वालिटी के वीडियो देख सके और वीडियो कॉल के दौरान वीडियो व ऑडियो का स्मूथ और क्लियर एक्सपीरियंस होने लग जाए। तो क्यों न लगने लग जाए सब आसान।

भूलें न, कोरोना काल के दौरान हमें सिर्फ इस बात की ख़ुशी थी कि हमारे पास 4G स्पीड की सुविधा थी। वारना ऑनलाइन लर्निंग और वर्क फ्रॉम होम जैसे नाम हम कभी सुन भी न पाते। लेकिन हमें चाहिए ऐसा नेटवर्क जो 4G स्पीड के वादे पे खरा उतरे जैसे Vi अपने यूज़र्स को दे रहा है

भारत में सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम Vi का ही है। दो नेटवर्क की ताकत होने की वजह से इसकी GIGAnet सर्विस सबसे तेज कनेक्टिविटी देने में सक्षम है और हाई डेटा ट्रैफिक को आराम से संभाल सकती है। अपनी 4G सेवाओं को बेहतर करने के लिए Vi ने AI द्वारा संचालित देश की सबसे बड़े ma-MIMO तकनीक को देश के अलग-अलग हिस्सों में जाल बिछा दिया है। बेहतर टेक्नोलॉजी ही बेहतर सर्विस दे सकती है।

किसी फाइल को डाउनलोड या अपलोड करके मेल करना हो या क्लाइंट के साथ ऑनलाइन मीटिंग करनी हो, तेज इंटरनेट और अच्छे इंटरनेट की ज़रूरत पड़ ही जाती है। तो फिर सोचना कैसा ? आज ही आ जाइये भारत के सबसे तेज़ नेटवर्क पर और बना लीजिये अपनी लाइफ को स्मूथ।

LIVE TV