जानिये अब सेल्फी वीडियो बताएगा आपकी बॉडी का ब्लड प्रेशर , नई आई तकनीक…

सोशल मडिया में आजकल युवा व्यस्त नज़र आ रहा हैं। देखा जाये तो सोशल मीडिया के कारण आजकल के युवा गलत रस्ते में जाने लगते हैं। वहीं बतादें की अभी तक आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने या फिर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदलने के लिए सेल्फी क्लिक करते हैं, लेकिन जल्द ही आपकी सेल्फी ब्लड प्रेशर के बारे में जानकारी देगी। सुनने में थोड़ा सा अजीब जरूर है लेकिन कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि सेल्फी वीडियो से ब्लड प्रेशर का पता लगाया जा सकता है।

 

अभी तक आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने या फिर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदलने के लिए सेल्फी क्लिक करते हैं, लेकिन जल्द ही आपकी सेल्फी ब्लड प्रेशर के बारे में जानकारी देगी। सुनने में थोड़ा सा अजीब जरूर है लेकिन कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि सेल्फी वीडियो से ब्लड प्रेशर का पता लगाया जा सकता है।

अर्बन अपडेट : एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण की खुली पोल, सड़क धसने से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

लेकिन इसकी टेस्टिंग के लिए चीन और कनाडा के 1,328 लोगों पर रिसर्च किया गया। रिसर्च के दौरान 96 प्रतिशत तक सटीक परिणाण सामने आए। टेस्टिंग के दौरान 3 तरह के ब्लड प्रेशर मापने में सफलता मिली।

दरअसल वैज्ञानिकों ने ट्रांसडर्मल ऑप्टिकल इमेजिंग तकनीक विकसित की है जिसके जरिए चेहरे की स्किन से ब्लड प्रेशर का पता लगाया जा सकता है। रिसर्च के दौराव 2 मिनट के सेल्फी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था।कैसे काम करती है ट्रांसडर्मल ऑप्टिकल इमेजिंग तकनीक?

देखा जाये तो जब भी आप कोई सेल्फी वीडियो बनाते हैं तो मोबाइल के कैमरे में लगे ऑप्टिकल सेंसर चेहरे पर पड़ने वाली लाल किरण को रिकॉर्ड करते हैं। बता दें कि लाल किरण स्किन के नीचे मौजूद हीमॉग्लोबिन के कारण रिफ्लेक्ट होती है और इसी किरण से शरीर में खून के दबाव या ब्लड प्रेशर का पता लगाया जाता है।

जहां इसके लिए न्यूरालॉजिक्स नाम की कंपनी ने एनुरा एप भी लॉन्च किया है जो 30 मिनट के सेल्फी विडियो से धड़कन और तनाव के स्तर की जानकारी देता है। इस एप को जल्द ही ब्लड प्रेशर का पता लगाने के लिए जारी किया जाएगा।

 

 

LIVE TV