जानिए NDA का नेता चुने जाने पर सांसदों को क्या-क्या बोले नरेंद्र मोदी…

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी और एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. 25 मई को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक हुई. एनडीए के सांसदों समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, शिव सेना के प्रमुख और अन्य नेता मौजूद रहे हैं।

 

मोदी

जहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का प्रस्ताव दिया किया था।  वहीं सभी सदस्यों ने हाथ उटाकर और मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया हैं।

 

सीबीआई ने जारी किया राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस , जाने मामला…

बता दें की पीएम मोदी के नाम का राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया. बीजेपी के सभी नए सदस्यों ने हाथ उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन दिया. बीजेपी संसदीय दल के बाद एनडीए संसदीय दल के नेता का चुनाव हुआ जिसका प्रस्ताव अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने किया हैं। देखा जाये तो नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, मविलास पासवान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीसामी, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ़्यू रियू, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने समर्थन किया हैं।

दरअसल बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार चुनकर आए सांसद विशेष अभिनंदन के अधिकारी हैं. नई ऊर्जा और उमंग के साथ हमें आगे बढ़ना है।

भारत के लोकतंत्र और मतदाता को हमें समझना होगा. किसी मापदंड से उसे मापा नहीं जा सकता हैं। भारत का लोकतंत्र परिपक्व हो रहा है। सत्ता भाव भारत का मतदाता स्वीकार नहीं करता हैं। कभी सहन कर लेगा लेकिन सम्मान नहीं देता हैं। जनता ने हमें सेवाभाव के कारण स्वीकार किया है। यह भाव बढ़ेगा तो जनता का आशीर्वाद भी बढ़ेगा।

 

LIVE TV