
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे चर्चित एक्टर्स श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धा फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आईं, लेकिन लोगों का उनका यह फैशन गेम कुछ जमा नहीं।

श्रद्धा ने अपने इस लुक के लिए मल्टीकलर क्रॉप टॉप पहना है, जिस पर स्लोगन लिखे हैं। उन्होंने इस टॉप को सिल्वर कलर की स्कर्ट के साथ टीमअप किया हुआ था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप, खुले बालों के साथ हूप ईयरिंग्स पहने हैं।
श्रद्धा का यह ड्रेस Maison Margiela Bustier ब्रांड का है। बात तकें श्रद्धा की ड्रेस की कीमत की तो उनका यह टॉप लगभग 50 हजार रुपए का है और उनकी स्कर्ट की कीमत 55 हजार रुपए है।
श्रद्धा का यह लुक कुछ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों को एक आंख नहीं भाया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- आपकी स्कर्ट ने मुझे सिल्वर फॉयल की याद दिला दी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको अपने फैशन सेंस पर काम करने की जरूरत है।
श्रद्धा कपूर का एक और लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें श्रद्धा ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। इसमें उन्होंने मस्टर्ड यैलो कलर के सूट के साथ व्हाइट कलर का प्लाजो और दुपट्टा कैरी किया हुआ था। बता दें श्रद्धा का यह सूट Global Desi ब्रांड का है। इसकी कीमत सिर्फ 3 हजार रुपए है।
https://www.youtube.com/watch?v=1N387yF0DLI