जानिए सिर्फ पांच मिनट ऐसा करने से आप रहेंगे इन स्वास्थ समस्याओं से दूर

नई दिल्ली : हंसना और मुस्कुराना जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। जहां हंसी से आप दिन भर के तनाव को पल में भुला सकते हैं। और साथ ही, ये आपकी सेहत को भी उतना ही दुरुस्त भी बनाता है। वहीं कहते हैं की लाफ्टर इज बेस्ट मेडिसिन यानि हंसी सबसे अच्छी दवा है। लेकिन सोचिए एक हंसी आपके जीवन को कितना खूबसूरत बना सकती है।

हसना

आज हम बताएंगे कि हंसने से आपको बड़ी-बड़ी समस्याओं से चुटकियों में राहत मिल सकती है-

होटल के मालिक बुरी नज़र रखता था कर्मचारी की पत्नी पर , सुपारी देकर कराया मर्डर

बता दें की जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, वे बुढ़ापे में ज्यादा सक्रीय रह पाते हैं। साथ ही खुश रहने वाले बुजुर्ग लोगों को बिस्तर से उठने में, कपड़े पहनने में या नहाने जैसे कामों में कोई दिक्कत नहीं होती।

वहीं लाफ्टर ऑनलाइन यूनिवर्सिटी के मुताबिक, हंसते समय एंडॉर्फिन हॉर्मोन रिलीज होता है। ये हॉर्मोन आपके अंदर माफी, दया और देखभाल की भावना को बढ़ाता है, जब आपके अंदर ये भावना आती है तो इसके साथ एक सकारात्मक ऊर्जा भी आती है और आप खुश महसूस करते हैं।

दरअसल एंडॉर्फिन हॉर्मोन दिल की सेहत के लिए भी अच्छा होता है यानि हंसने से आपका दिल भी दुरुस्त होता है। हंसने से कॉर्टिसोल व एपिनेफ्रीन का स्राव कम होता है।

कॉर्टिसोल व एपनिफ्रीन तनाव पैदा करना करने वाले हॉर्मोन होते हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं तो आप ज्यादा सामाजिक बनते हैं और लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं।

खबरों के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के एक शोध में पाया गया कि हंसने से शरीर में खून का प्रवाह भी बेहतर होता है। इस अध्ययन में लोगों को दो समूहों में रखा गया था।

पहले समूह को कॉमेडी कार्यक्रम दिखाया गया और दूसरे को ड्रामा। शोध में पाया गया कि कॉमेडी कार्यक्रम देखकर जो लोग खुलकर हंस रहे थे उनका रक्त संचार अन्य प्रतिभागियों की तुलना में काफी बेहतर था।

देखा जाये तो रोज एक घंटा हंसने से 400 कैलोरी ऊर्जा की खपत होती है, जिससे मोटापा कम होता है। तेज हंसने से चेहरे की मांसपेशियों का व्यायाम हो जाता है जिससे चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़तीं।

वहीं हंसने से त्वचा भी अच्छी होती है। रिसर्च में पता चला हैं की हंसने के दौरान हम गहरी सांस लेने और छोड़ने की एक्सरसाइज करते हैं, जिससे शरीर में ऑक्सीजन का संचार बेहतर तरीके से होता है। और इसकी वजह से हम लंबे समय तक तरोताजा व ऊर्जावान रह सकते हैं।

LIVE TV