जानिए वो इकलौता एग्जिट पोल, जहां कांग्रेस की सरकार बनने की गुंजाइश है पूरी…

कल शाम हमने एग्ज़िट पोल की ट्रेन चलाई थी. इस ट्रेन में अलग-अलग सर्वे कंपनीज़ और मीडिया हाउसेज़ के डब्बे थे. लेकिन सबमें एक बात कॉमन थी. सभी में एनडीए को यूपीए से कहीं-कहीं ज़्यादा सीटें मिल रही थीं।

 

कांग्रेस

 

 

 

लेकिन ज़्यादातर में एनडीए को सरकार बनाते हुए भी दिखाया जा रहा था। हां, थे कुछ इक्का-दुक्का एग्ज़िट पोल, जिनमें एनडीए सरकार नहीं बना रही थी, लेकिन वहां भी 272 के जादुई आकड़ें से वो ज़्यादा दूर नहीं थी।

इस चुनाव कौन और कितने सितारे मार रहे हैं बाज़ी ? देखें रिपोर्ट …

वैसे तो एग्ज़िट पोल केवल अनुमान भर होते हैं, लेकिन अगर इन अनुमानों की मानो तो बीजेपी के सामने कांग्रेस कहीं नहीं टिक रही है।लेकिन जब हम एग्ज़िट पोल को लेकर खबरें इकट्ठा कर ही रहे थे तो हमारी नज़र इस पोस्ट पर पड़ी हैंलेकिन जब हम एग्ज़िट पोल को लेकर खबरें इकट्ठा कर ही रहे थे तो हमारी नज़र इस पोस्ट पर पड़ी-

 

देखा जाये तो आप भी इस पोस्ट पर गौर करें । जहां इसमें एनडीए को सिर्फ 165 से 175 सीटें दी जा रही हैं। यानी बहुमत से 97 से 107 सीटें कम हैं।जबकि दूसरी तरफ यूपीए भी कोई बहुमत पाती नहीं दिखती हैं भी भाजपा वाले गठबंधन यानी एनडीए से 33 सीटें ज़्यादा पाती दिख रही है। देखा जाये तो जिसने भी ये पोल बनाया है।

दरअसल कांग्रेस समर्थक अगर इस विशेष स्प्रेडशीट को देखकर खुश हो रहे हैं तो उनको शायद जान लेना चाहिए कि क्या होगा अगर ऐसे रिज़ल्ट भी आ गए। अगर ऐसे रिज़ल्ट भी आ गए तो भी बेशक बीजेपी पहले कुछ घंटों में तो उदास रहेगी लेकिन उसने बाद उन 97 से 107 सीटों के जुगाड़ में लग जाना है।

जिनकी शॉर्टेज पड़ रही है ,  और अदर्स वाली रो इसके लिए सबसे आदर्श है। सर्वे में दावा किया गया है कि 2 लाख ग्रामीण और शहरी वोटरों पर आधारित. समझ नहीं आया कि ‘2  लाख  ग्रामीण और शहरी वोटरों’ के बदले ‘2  लाख वोटरों’ ही क्यों नहीं लिख दिया गया हैं।

 

 

LIVE TV