जानिए वर्ल्डकप में आखिर धोनी ने क्या गलती की जिसकी वजह से इंग्लैंड के बने 337 रन…

वर्ल्डकप का 38वां मैच. भारत वर्सेज इंग्लैंड. एक बड़ा मैच. ज्यादा बड़ा इंग्लैंड के लिए. क्योंकि इस मैच में जीत ही उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी. तो इस बड़े मैच में किस्मत भी फिलहाल पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड का साथ देती दिख रही है.

जानिए वर्ल्डकप में आखिर धोनी ने क्या गलती की जिसकी वजह से इंग्लैंड के बने 337 रन...

बतादें की पहले बैरस्टो शमी की बॉल पर दो बार इनसाइड एज लगने के बाद बाल-बाल बचे. फिर असली किस्मत चमकी दूसरे ओपनर जैसन रॉय की. मैच के 11वें ओवर में. भारतीय टीम उनका विकेट लेने का एक बड़ा मौका गंवा बैठी.

जानिए एक जुलाई को जीएसटी की दूसरी सालगिरह , सरकार पेश नए सुधार

गेंद डालने आए हार्दिक पंड्या. चौथी गेंद डाली. रॉय आगे बढ़े. मगर गेंद लेग साइड वाइड होते हुए निकल गई. गेंद ग्लव्स के पास से निकली तो कुछ आवाज आई. अपील हुई. अंपायर ने वाइड का इशारा किया.

वहीं कोहली ने धोनी ने डीआरएस के लिए पूछा. पर धोनी ने मना कर दिया. डीआरएस को वैसे भी जनता धोनी रिव्यू सिस्टम के नाम से जानती है. तो कोहली ने धोनी की सलाह मानते हुए रिव्यू नहीं लिया. पर ये फैसला बहुत बड़ी भूल साबित हुआ. थोड़ी देर बाद रीप्ले में पता चला कि गेंद ग्लव्स में छूकर धोनी के हाथ में गई थी. ये आउट था.

दरअसल इस विकेट के साइड इफेक्ट मैच में तुरंत देखने को भी मिल गए. रॉय ने अगली ही बॉल पर एक लंबा छक्का दिया. फिर अगली बॉल पर चौका. और इस जीवनदान के बाद से रॉय का यही रौद्र रूप जारी रहा.

लेकिन 23वें ओवर में 66 रन के स्कोर पर रॉय लौट गए. मगर इसने इंग्लैंड के लिए अच्छा बेस तैयार कर दिया. इसी की बदौलत टीम के 337 रन बने. खैर धोनी की ये चूक कितनी भारी पड़ने वाली है, ये तो मैच खत्म होने पर ही पता चलेगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी ऐसे ही बाबर आजम के विकेट पर चूके थे. हालांकि बाबर इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके थे.

 

LIVE TV