जानिए यमुनोत्री मंदिर की दान पेटियों को पुजारियों ने कपड़ो से ढका , उनके खिलाफ दर्ज हुआ केस…

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री मंदिर में पुजारियों और प्रबंधन के बीच तकरार की घटना सामने आई है. यहां वेतन न मिलने से नाराज पुजारियों ने मंदिर की दान पेटियों को कपड़े से ढक दिया. इसकी तस्वीरें वायरल होने पर प्रशासन ने केस दर्ज किया है. दान पत्र को परात और कपड़ों से ढकने पर श्रद्धालु उसी में चढ़ावा चढ़ाते हैं.

यमुनोत्री

 

बता दें की बड़कोट के उपजिलाधिकारी(एसडीएम) ने दान पेटियों को इस तरह से ढके जाने पर एफआईआर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कुछ तस्वीरें और वीडियो फुटेज मिले हैं, जिसमें दान पत्र कपड़े से ढके दिख रहे हैं. जिस पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

आज ही ट्राई करें दाल पकवान की यह लजीज रेसिपी

दरअसल उत्तराखंड के चार धाम वाले मंदिरों में यमुनोत्री मंदिर भी शामिल है. यह उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील में 3185 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
वहीं चारधाम का पहला पड़ाव इस मंदिर को माना जाता है. यमुनोत्री मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर से ही यमुना का उद्गम है. मई से अक्टूबर के महीने में इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचते हैं.

 

LIVE TV