आज ही ट्राई करें दाल पकवान की यह लजीज रेसिपी

नाश्ते में कोई अलग स्वाद आजमाना है तो सिंधी रसोई में बनने वाली दाल पकवान की यह लजीज रेसिपी ट्राई करें.

आज ही ट्राई करें दाल पकवान की यह लजीज रेसिपी

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 – 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

उत्तराखंड सरकार में प्रकाश पंत की कमी कोई नहीं भर पाएगा- सीएम त्रिवेंद्र रावत

आवश्यक सामग्री

  • दाल के लिए – आधा कप चना दाल उबली हुई
  • आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच अमचूर
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • एक चम्मच इमली का पेस्ट
  • एक चम्मच घी
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल पकावान के लिए – एक कप मैदा
  • एक चम्मच घी
  • पानी
  • तेल

जानिए भारत की अमेरिका को हुए दो टूक- GSP के मोहताज नहीं हैं हम…

सजावट के लिए

    • बारीक कटी हरी धनिया

विधि

दाल बनाने का तरीका – गैस पर पैन में तेल गर्म करें. इसमें पानी के साथ उबली चना दाल डालें.
– फिर दाल में इमली का पेस्ट लाल मिर्च, गरम मसाला, हल्दी, जीरा पाउडर और अमचूर डालकर मिक्स करें.
– अब इसे 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.
– जब दाल अच्छी तरह पककर गाढ़ी हो जाए तो इसमें नमक डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दें.पकवान बनाने का तरीका –– बर्तन में मैदा छान लें. इसमें घी डालकर दोनों हाथों से अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– अब मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नर्म गूंद लें.
– इसके बाद गुंदे हुए मैदे से छोटी-छोटी लोई बनाएं.
– फिर लोई को रोटी की तरह गोल बेलें और इसे कांटे वाली चम्मच से गोद लें.
– गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें पकवान डालकर मध्यम आंच पर दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें.
– फिर प्लेट में किचन पेपर लगाकर इसमें पकवान निकाल लें. इसी तरह सभी पकवान तैयार कर लें.
– लीजिए तैयार है दल पकवान. दाल को हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके पकवान के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

https://www.youtube.com/watch?v=HWjs8NT_Vhc
LIVE TV