जानिए मतगणना 23 को पूरी हुई तो मोदी, अगर 24 को पूरी तो राहुल को होगा फायदा…

भारतवर्ष का राजनीतिक भविष्य अगले पांच सालों के लिए किस करवट बैठेगा इसके तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सभी के मन में सवाल है कि नरेंद्र मोदी फिर एक बार सत्तासीन होंगे या सत्ता में बदलाव आएगा? वहीं परिवर्तन हुआ तो कांग्रेस और राहुल गांधी को फायदा होगा. साथ ही गठबंधन दमदार रहेगा। इन तमाम आकलनों के बीच अंक ज्योतिषीय गणना नमो और रागा दोनों के लिए सकारात्मक संकेत दिखा रहा है।

 

 

मोदी

 

बता दें की ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार 23 मई 2019 को शुरू हो रही मतगणना भाग्यांक के आधार पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में  हैं। जहां मतगणना दिनांक 23 का पूर्णांक 5 है। अंक 5 नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि 17-09-1950 के अनुसार, उनका भाग्यांक है।

आप अगर किसी ट्रैवल एजेंसी से किसी ट्रिप का पैकेज ले रही हैं, ट्रैवल एजेंट से ले रही हैं पैकेज तो पहले पूछें ये सवाल

जहां ऐसे में मतगणना 23 को शुरू होकर रात 12 बजे तक पूर्ण हो जाती है, तो निश्चित ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए और भाजपा को फायदा होगा कारण, नमो का जन्मांक 8 और भाग्यांक 5 हैऐसे में मतगणना 23 को शुरू होकर रात 12 बजे तक पूर्ण हो जाती है, तो निश्चित ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए और भाजपा को फायदा होगा. कारण, नमो का जन्मांक 8 और भाग्यांक 5 है।

देखा जाये तो इसके इतर मतगणना लंबी चलती है. वह 24 तारीख में प्रवेश करती है, तो यह राहुल गांधी के लिए सकारात्मक संकेतों की झड़ी लगा सकती है. कारण, राहुल गांधी की जन्मतिथि 19-06-1970 है।  लेकिन उनका जन्मांक 1 और भाग्यांक 6 है. 24 तारीख का पूर्णांक 6 बनता है।  6 अंक रागा का भाग्यांक है. ऐसे में अंकों के आंकलन से कहा जा सकता है कि मतगणना की शुरुआत नमो के पक्ष में रह सकती है, तो प्रक्रियागत लंबी अवधि रागा को लाभ पहुंचा सकती है।

दरअसल यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि मतगणना का आरंभ धनु के चंद्रमा में होगा. धनु में चंद्रमा का शनि से संयोग भ्रमपूर्ण स्थिति का संकेतक है।  ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि ऐसे में परिणाम भी भ्रमपूर्ण और अस्पष्ट आ सकते हैं, अर्थात् किसी भी एक दल को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार कम ही हैं।

 

LIVE TV