जानिए भारतीय टीम इंग्लैंड से आखिर जानबूझकर क्यों हारी , सरफराज़ ने किया खुलासा…

विश्वकप के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है. पहले में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी तो दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा. फिर इन दोनों मैचों में जो टीम जीतेगी वो 14 जुलाई को विश्वकप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होगी.

 

 

बतादें की इस विश्वकप में एक तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपने देश लौट चुकी है. इस विश्वकप के तीन-चार मुकाबलों के बाद ये तुक्का लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम 1992 वाले पैटर्न को फॉलो कर रही है.

अब खतरे में कुमारस्वामी सरकार, क्या कर्नाटक में भी खिलेगा कमल?

इसीलिए इस बार विश्वकप पाक टीम ही जीतेगी. हालांकि टीम सेमीफाइनल में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई. पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम की वतन वापसी हो गई.

पाकिस्तान पहुंचने के बाद टीम के कप्तान सरफराज ने मीडिया बात की.  सरफराज का कहना हैं की –

न तो मैं शर्मिंदा हूं और न ही कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचा है. ये पीसीबी वाले सोचेंगे. हमने कड़ी मेहनत की. हम घर सिर्फ 2-4 प्वाइंट के साथ नहीं लौटे हैं, हमें 11 प्वाइंट मिले. ठीक है. हम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके, इसके लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

वैसे इसी मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, भारतीय टीम की हार हुई.

जहां इस मैच के अगले दिन पाकिस्तान में ‘भारत-इंग्लैंड मैच फिक्स’ से जुड़े कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. सरफराज अहमद ने इसके बाद पत्रकारों से भारत के खिलाफ हार पर भी बात की-

हम भारत से हारने से परेशान थे. हमें इस तरह की प्रतिक्रियाओं की ज़रा भी उम्मीद नहीं थी. पाकिस्तान को न केवल मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. बल्कि कुछ लोगों ने जैसा रिएक्ट किया वो बहुद ही दुखद थी. मॉल वाली घटना सिर्फ एक नहीं थी. ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ. और भी खिलाड़ियों को ऐसी ही प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी. हमने टीम मैनेजमेंट को सारी घटना की जानकारी दी.

दरअसल सरफराज ने ये भी कहा कि हार के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को बुलाकर बात की, टीम की कमियों पर बात की, वहाब रियाज को चुना गया, फिर उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. इस जवाब के बाद सरफराज से टीम के चीफ सलेक्टर इंजमाम और कोच मिकी आर्थर के साथ मतभेदों को लेकर भी बात की हैं.

लीग मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खाते में 11-11 प्वाइंट्स थे. चूंकि पाकिस्तान का रन रेट खराब था इसीलिए न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गया.

 

LIVE TV