जानिए भारतीय क्रिकेट टीम में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी के बारे में, जिनका आज भी लहरता हैं परचम…

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे होनहार खिलाड़ी विराट कोहली रन और रुपैया घनघोर बना रहे हैं. इधर, छक्का मारा, उधर रुपयों की बारिश शुरू. ये बात फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची से एक बार फिर साबित हो गई है.

 

 

विराट कोहली

 

 

बता दें की अमेरिकी बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया भर के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट निकाली है. इसमें सूची में विराट कोहली 100वीं रैंक मिली है.

बालों के झड़ने की परेशानी से मिलेगा छुटकारा इन बड़े आसान उपायों से, घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा

देखा जाये  तो सूची में शामिल होने वाले वे अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं. और पूरी लिस्ट में एक मात्र क्रिकेटर हैं. इस सूची में नंबर एक पर हैं बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबाल प्लेयर लियोनेल मेसी.

फोर्ब्स ने विराट की कमाई 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 174 करोड़ रुपए बताई है. फोर्ब्स के मुताबिक कोहली की आमदनी विज्ञापनों के जरिए ज्यादा हुई. पिछले 12 महीने के दौरान उन्होंने 21 मिलियन डॉलर यानी करीब 145 करोड़ रुपए सिर्फ विज्ञापनों के जरिए बनाए. तनख्वाह और खेल में मिलने वाली जीत की रकम से विराट ने 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपए कमाए.

वहीं विराट कोहली इस सूची में बीते साल 83वें नंबर पर थे. इस साल वे कमाई के मामले में 17 पायदान नीचे खिसककर 100वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वैसे इस साल विराट कोहली ने 6 करोड़ 83 लाख रुपए के विज्ञापन करार किए. इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने वाले हर खिलाड़ी को BCCI से अनुबंध के तौर पर पैसे मिलते हैं. विराट कोहली IPL और विज्ञापन के जरिए भी काफी पैसा कमाते हैं. इस वक्त विराट हिमालया, मिंत्रा, गूगल डुओ, प्यूमा, हीरो मोटोकॉर्प और कोलगेट जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के साथ जुड़े हैं.

फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल 10 शीर्ष खिलाड़ी –

forbs a

दरअसल फोर्ब्स हर साल इस तरह की लिस्ट निकालता है. कभी धनकुबेरों की तो कभी कंपनियों की आमदनी की. बीते कुछ सालों से खिलाड़ियों की सालाना कमाई वाली सूची भी आने लगी है.

जहां भारतीय खेलों में अब तक इस लिस्ट में सिर्फ क्रिकेटर ही जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. दूसरे खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के नाम अब तक इस सूची में देखने को नहीं मिले हैं.

वहीं फोर्ब्स की लिस्ट से ये पता चलता है कि कैसे क्रिकेटरों पर पैसा बरस रहा है. पूरी दुनिया में जब खिलाड़ी फुटबॉल, बॉस्केटबॉल और टेनिस जैसे दूसरे खेलों के जरिए पैसा बना रहे हैं, तो भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के जरिए अरबों में खेल रहे हैं. टेनिस में सानिया मिर्जा और बैंडमिंटन में साइना नेहवाल को छोड़ दें तो इन खेलों में भी नए प्लेयर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रहे हैं.

LIVE TV