जानिए बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री कौन है, किस काम के लिए इतनी महंगी फीस

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे मशहूर कलाकार कंगना रनौत ने बीते रोज अपना जन्मदिन मनाय है। वही कंगना ने मीडिया के बीच अपने जन्मदिन का केक काटा और साथ ही ये भी घोषणा की कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक में दिखाई देंगी। इस फिल्म का तमिल में नाम ‘थलाइवी’ और हिंदी में नाम ‘जया’ होगा।

KANGANA

बता दें की अब कंगना को लेकर ये खबर चल रही है कि वह जयललिता की बायोपिक के लिए 24 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। जीहां अगर इस बात में सच्चाई है तो कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस होने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन ए.एल. विजय कर रहे हैं। जहां विजय दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे कामयाब निर्देशकों में गिने जाते हैं।

121 सालों से पाकिस्तान में जंजीरों से जकड़ा है ये पेड़ , जाने दिलचस्प है इसकी कहानी

खबरों के मुताबिक दो भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। फिल्म मेकर्स को कंगना की स्टार पावर इमेज पर पूरा भरोसा है। इस कारण उनका मानना है कि इस फिल्म को पूरे भारत की ऑडियंस देखेगी। इस फिल्म में लीड रोल में केवल कंगना ही दिखाई देंगी। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने पहले ही कंगना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

दरअसल इससे पहले कंगना ने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा है की जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं।

उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। कंगना ने कहा है कि जल्द ही तमिल और हिंदी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

इस बायोपिक को एएल विजय निर्देशित करेंगे। विजय इससे पहले ‘मद्रासपट्टिनम’ और ‘देइवा थिरुमगाल’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं। वहीं केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा इसकी कहानी लिखी जाएगी। बता दें इसी साल रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की कहानी भी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी।

वहीं इस बायोपिक को एएल विजय निर्देशित करेंगे। विजय इससे पहले ‘मद्रासपट्टिनम’ और ‘देइवा थिरुमगाल’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं। वहीं केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा इसकी कहानी लिखी जाएगी। बता दें इसी साल रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की कहानी भी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी।

LIVE TV