जानिए पाकिस्तान ने मौके पर अपनी वर्ल्ड कप टीम में किये ये बड़े बदलाव…

30 मई से वर्ल्ड कप 2019 खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम ने दोबारा वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम अनाउंस की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सलेक्टर इंजमाम उल हक़ ने  लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 15 मैंबर्स वाली टीम का ऐलान किया है.

पाकिस्तान टीम

 

आइए जानते हैं नई टीम-

 

जानिए फटी जींस पहनने का ट्रेंड इस छोटे से गांव में शुरू हुआ था , युवओं को आया बेहद पसंद…

 

फ़खर ज़मान
इमाम उल हक़
आसिफ अली
बाबर आज़म
हैरिस सोहेल
मोहम्मद हफीज़
शोएब मलिक
इमाद वसीम
शादाब खान
हसन अली
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद हसनैन
शहीन अफरीदी
वहाब रियाज़

मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज़ की वापसी हुई है. इन दोनों तेज गेंदबाजों को जुनैद खान और ऑल राउंडर फहीम अशरफ के बदले जगह दी गई है. इसके साथ ही आबिद अली की जगह आसिफ अली को चुना गया है.

देखा जाये तो पिछली लिस्ट में मोहम्मद आमिर का नाम मिसिंग था. इंजमाम उल हक़ ने टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि आमिर आउट ऑफ फॉर्म हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 0-5 से हारी थी पाकिस्तान और उसमें आमिर बिल्कुल भी परफॉर्म नहीं कर पाए थे. लेकिन अब मोहम्मद आमिर को चुन लिया गया है. आमिर भले फॉर्म में न हों लेकिन वह पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बॉलर्स में से हैं.

आख़िरी वन-डे मैच इन्होंने करीब 2 साल पहले खेला था. 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में इन्होंने भारत के खिलाफ घातक बॉलिंग की थी. 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

बता दें की आसिफ अली को आबिद की जगह दी गई है. 19 मई को जब आसिफ अली पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में खेल रहे थे उस वक्त उनकी दो साल की बच्ची की मौत हो गई. उनकी बच्ची नूर फातिमा को स्टेज 4 का कैंसर था और उसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में हो रहा था. कल के मैच में पाकिस्तान की इंग्लैंड के हाथों 54 रन से हार हुई. इसमें आसिफ ने 22 रनों की पारी खेली.

 

 

 

LIVE TV