
नई दिल्ली : भारत में जैसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) है, वैसे ही इंग्लैंड का सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पहली बार गवर्नर पद के लिए ओपन वैकेंसी निकाली है।

बता दें की इस पद के लिए जो भी नियुक्त किया जाएगा, उसे सालाना बेसिक सैलरी के तौर पर 4.8 लाख पाउंड यानी 4.34 करोड़ रुपये मिलेंगे। बेसिक सैलरी के अतिरिक्त आपको अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
जहां इंग्लैंड की सरकार ने बयान में कहा कि, ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड के लिए सही क्षमता और अनुभव वाले व्यक्ति का चयन देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश है कि हमें चयन के लिए ज्यादा और बेहतर विकल्प मिलेंगे। इसलिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।’
वहीं ये वैकेंसी रिक्रूटमेंट फर्म सफायर पार्टनर्स की मदद से निकाली गई है। इंग्लैंड के सेंट्रल बैंक के गवर्नर पद के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में काम कर चुके लोगों को तरजीह मिलेगी। लेकिन अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पब्लिक अपॉइंटमेंट वेबसाइट पर उम्मीदवार की योग्यता से लेकर सैलरी तक की सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं।
दरअसल बैंक ऑफ इंग्लैंड के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी 31 जनवरी, 2020 को पद छोड़ने वाले हैं। पद के लिए इंटरव्यू इस वर्ष जून-जुलाई में ही होगा और नए गवर्नर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
जहां बैंक ऑफ इंग्लैंड के अगले प्रमुख के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का नाम भी चर्चा में है। रघुराम राजन के अतिरिक्त मौजूदा डिप्टी गवर्नर बेन ब्रॉडबेंट, चीफ इकोनोमिस्ट एंडी हाल्डेन, पूर्व डिप्टी गवर्नर एंड्रयू बेली और नेमत शफीक इस पद के मजबूत दावेदार हैं।