जानिए धोनी के इस एहसान ने कोहली को बनाया स्टार, खुद बताया पूरा किस्सा

नई दिल्ली : विराट कोहली को अब भी वह समय याद है जब कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनका समर्थन किया था। जहां विराट ने माना कि धोनी ने उन्हें तीसरे नंबर पर आजमाया हैं। जो उस वक्त बड़ी बात थी।

धोनी

 

लेकिन भारतीय कप्तान ने का कहना हैं की जब मैं टीम में आया था उनके पास कुछ मैचों के बाद दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने का विकल्प था। लेकिन मैंने अपने मौके को भुनाया, लेकिन मेरे लिए इस तरह का समर्थन मिलना काफी जरूरी था।

कैसरगंज से लोकसभा प्रत्याशी विनय कुमार के PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी

 

 

बता दें की विराट ने कहा’ हैं की उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का भी मौका दिया, जबकि ज्यादातर युवाओं को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है.’ जब एक तेज दिमाग एक शानदार प्रदर्शन करने वाले से मिलता है तो दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते है और धोनी-कोहली का रिश्ता भी इससे अलग नहीं हैं।

वहीं गौरतलब हैं  कि वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली (2009-2019) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 63.35 की औसत से 8743 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 34 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने 94.14 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए.  इसी नंबर पर उन्होंने अपने वनडे करियर का उच्चतम स्कोर (183 रन) बनाया हैं।

जहां कोहली ने एक बार फिर कहा कि मैच की स्थिति को धोनी से बेहतर कोई नहीं पढ़ सकता हैं।लेकिन  विकेट के पीछे धोनी की मौजूदगी से कोहली सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं क्योंकि वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के साथ शानदार थ्रो भी करते हैं।जहां कोहली ने कहा, ‘ मैच की रणनीति के लिए मैं धोनी और रोहित शर्मा के साथ टीम प्रबंध से चर्चा करता हूं।

दरअसल कोहली विश्व कप टीम को लेकर अपने फैसले के बारे में खुलकर नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस ओर इशारा किया कि टीम को उनकी स्वीकृति मिली है। उन्होने अंबति रायडू और ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिलने पर हो रही बहस से बचते हुए कहा हैं की हम उन 15 खिलाड़ियों के साथ बहुत खुश हैं जो हमारे पास है, यह सबसे संतुलित टीम है जिसके बारे में हम सोच सकते थे क्योंकि हर कोई बेहतर स्थिति में है।

 

LIVE TV