जानिए दो दिन में इतने फीसदी गिरा यह मनपसंद शेयर, जानें मामला…

नई दिल्ली : मनपसंद बेवरेजेज नामक कंपनी का शेयर पिछले दो दिनों में 36 फीसदी तक गिर चुका है। जहां पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसकी कीमत में लगातार गिरावट आई है। जीएसटी विभाग की तलाशी के बाद कंपनी के कुछ अधिकारियों को हिरासत में लिए जाने की खबर से कंपनी का शेयर तेजी से गिरा है।

शेयर बाज़ार

बता दें  की बीएसई में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत नीचे आया और 70.40 रुपये की न्यूनतम सर्किट सीमा पर पहुंच गया हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 19.98 प्रतिशत टूटकर 70.50 रुपये की न्यूनतम सर्किट सीमा पर पहुंच गया. सोमवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88 रुपये पर बंद हुआ था।

नवीन पटनायक ने ली ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इतने होंगे कैबिनेट में शामिल

लेकिन जब किसी शेयर की कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट आने लगती है तो उसमें लोअर सर्किट यानी न्यूनतम सर्किट लगाते हैं।  वहीं लोअर सर्किट का मतलब यह है कि उससे नीचे की कीमत पर किसी शेयर का कारोबार उस दिन नहीं हो सकता हैं। जहां शेयरों  बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव या किसी तरह की छेड़छाड़ को रोकने के लिए लोअर या अपर सर्किट लगाया जाता है.

खबरों के मुताबिक मनपंसद बेवरेजेज ने शनिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा था कि केंद्रीय जीएसटी तथा सीमा शुल्क आयुक्त ने 23 मई को कंपनी के विभिन्न परिसरों की तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की हैं।  वहीं उसके बाद 24 मई को वडोदरा के जीएसटी भवन कार्यालय में आगे की जांच की गई हैं।

कंपनी के अनुसार, ‘उसके पूर्णकालिक निदेशक अभिषेक सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी प्रकाश ठक्कर और हर्षवर्द्धन सिंह को 24 मई को न्यायिक हिरासत में ले लिया हैं।  कंपनी कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुये इन आरोपों के खिलाफ लड़ रही है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की फर्जी ईकाइयां स्थापित कर कर चोरी को अंजाम दिया है।

देखा  जाये तो केंद्रीय जीएसटी ने एक बयान में बताया, ‘तलाशी से एक बड़े रैकेट का पता चला जो फर्जी या डमी ईकाइयां स्थापित कर फर्जी तरीके से क्रेडिट लेते थे और 300 करोड़ रुपये के टर्नओवर में उन्होंने 40 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी है।

दरअसल मनपसंद बेवरेजेज फ्रूट जूस बनाती है जिसके ब्रांड मैंगोसिप, फ्रूट्स अप, मनपसंद ओआरएस, ओएक्सवाई सिप आदि हैं। लेकिन सोमवार को कंपनी के बोर्ड मेम्बर भारत व्यास और ध्रुव अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने 28 मई को होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग भी कैंसिल कर दी है।

 

LIVE TV