जानिए देश के अलग-अलग अखबारों ने निर्मला सीतारमण के बजट पर क्या लिखा…

5 जुलाई 2019. मोदी 2.0 सरकार के कार्यकाल का पहला बजट पेश हुआ. जहां इसे बही खाता नाम दिया गया है. बजट पेश किया पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने. इस बजट को हर कोई अपने-अपने नजरिए से देख रहा है. लेकिन अपना फायदा और नुकसान खोज रहा है. दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अखबरों ने आम बजट को प्रमुखता से कवर किया है. किस अखबार की नजर में कैसा है बजट? डालते हैं एक नजर.

 

जानिए देश के अलग-अलग अखबारों ने निर्मला सीतारमण के बजट पर क्या लिखा...

 

 

बतादें की भारत का सबसे बड़ा बिजनेस अखबार. इसकी हेडिंग है ‘Budget Takes Economy To Semifinal’ वन-डे क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है.  6 जुलाई यानी शनिवार को भारत का श्रीलंका से मैच है.

इस तेल को कॉफी में मिला कर पीने से तेजी से बर्न होता है बॉडी में जमा एक्सट्रा फैट…

अखबार ने बजट को क्रिकेट वर्ल्ड कप से जोड़ दिया है. पूरी थीम क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड है. अखबार ने समझाया है कि बजट कंज्यूमर्स, इंवेस्टर्स, टैक्सपेयर्स, अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप को किस तरह प्रभावित करेगा.

खबरों के मुतबिक बिजनेस के ही अखबार Mint की हेडिंग है ‘THE NUDGE BUDGET’ यानी धक्का मारकर आगे बढ़ाने वाला बजट. अखबार ने एक फोटो लगाई है जिसमें एक हाथी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसे धक्का दे रही हैं. उनके हाथ में बही-खाता है. हाथी भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रतीक है जिसे वित्त मंत्री धक्का देकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं.

दरअसल बिजनेस का अखबार है. इसकी हेडिंग है ‘Fiscally correct, but familiar tax targets’ यानी आर्थिक नजरिए से सही, जाना पहचाना टैक्स टारगेट लक्ष्य. अखबार ने बताया है कि बैंक, वित्तीय घाटा, सुपर रिच टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स, गोल्ड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बजट में क्या है. सेस और एक्साइज ड्यूटी की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में दो रुपए की बढ़ोतरी की बात को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

 

LIVE TV