जानिए दुनिया की सबसे बड़ी कांबेट जेट डील भारत ने की शुरू, खरीदे जाएंगे 114 लड़ाकू विमान…

भारतीय वायुसेना में पुराने पड़ रहे विमानों की जगह नए विमानों के खरीद की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इस डील के तहत वायुसेना के लिए 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सौदा है।

 

 

जानिए दुनिया की सबसे बड़ी कांबेट जेट डील भारत ने की शुरू, खरीदे जाएंगे 114 लड़ाकू विमान...

 

बतादें की इस रक्षा सौदे की कीमत 15 बिलियन डॉलर से अधिक है। इस सौदे के लिए अमेरिका की बोइंग और लॉकहीड मार्टिन, स्वीडन के साब, फ्रांस की दसाल्ट सहित कई वैश्विक रक्षा कंपनियां प्रमुख दावेदार हैं। विमानों के निर्माण के लिए जरुरी पार्ट्स में से कम से कम 85 फीसदी हिस्सों का उत्पादन भारत में होगा।

मुद्रा स्किम के तहत महिलाओं को 1 लाख तक का लोन

जहां भारतीय वायुसेना में मिग-21 विमानों का बेड़ा पुराना पड़ चुका है। बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इसे ‘फ्लाइंग कॉफिन’ बोला जाता है। हालांकि इनमें से कुछ जहाजों के इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम को अपग्रेड भी किया गया है जिसे मिग-21 बाइसन नाम दिया गया है। फिर भी ये विमान काम चलाने लायक ही हैं।

लेकिन बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को हुए डॉगफाइट में ऐसे ही मिग-21 बाइसन विमान में सवार विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया था। हालांकि बाद में उनका भी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

देखा जाये तो रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने संसद में बताया कि इस सौदे के लिए प्रारंभिक बोलियों का मूल्यांकन और वायुसेना की आवश्यकताओं को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। मंत्रालय ने भी इस प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। भारतीय वायुसेना और नौसेना को 400 सिंगल और डबल इंजन वाले लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है।

दरअसल इस सौदे को पाने के लए बोइंग ने अपने एफ/ए-18 फाइटर जेट को भारत के सामने पेश किया है। जिसके लिए उसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड को साझीदार चुना है। लॉकहीड मार्टिन ने अपने एफ-21 फाइटर जेट्स के टाटा समूह के साथ जबकि साब समूह ने अपने ग्रिपिन फाइटर जेट्स को गौतम अडानी के साथ मिलकर बनाने की पेशकश की है।

 

LIVE TV