जानिए तलाक के बाद खुशहाल जिंदगी जी रहीं ये 5 एक्ट्रेस

करिश्मा
मनीषा कोइराला –

वहीं 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मनीषा कोईराला की भी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी। वहीं मनीषा ने बिजनेमैन सम्राट दहल से 2010 में शादी की थी लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे झगड़े बढ़ते ही गए और आखिर में मनीषा ने शादी के 2 साल बाद 2012 में सम्राट से तलाक लेना बेहतर समझा। यहां तक कि मनीषा ने फेसबुक पोस्ट पर यह भी लिखा था कि ‘मेरा पति मेरा सबसे बड़ा दुश्मन।’ वहीं मनीषा कोइराला को कैैंसर भी हो चुका है।  लेकिन वह कैंसर से जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं।

प्रीति झंगियानी –
दरअसल फिल्म ‘मोहब्बतें’ से चर्चा में आईं प्रीति झंगियानी का करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। जहां प्रीति ने साल 2008 में परवीन डबास से शादी कर ली थी। वहीं कुछ साल तो सब कुछ ठीक चला लेकिन बेटे के जन्म के कुछ वक्त बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। प्रीति बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
LIVE TV