जानिए गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं, बल्कि इस वजह से लगातार मैच हारी हैं बैंगलोर

नई दिल्ली : क्रिकेट में एक कहावत होती है ‘पकड़ो कैच और जीतो मैच’ मतलब कैच पकड़िये और मैच जीतिए। जहां किसी भी टीम के लिए जितनी महत्वपूर्ण गेंदबाजी और बल्लेबाजी होती है उतनी ही फील्डिंग भी होती है क्योंकि हार-जीत के खेल में अक्सर 1-1 रन भी बहुत मायने रखते हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद भी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं और बाकी खिलाड़ियों से भी इसपर काम करने के लिए कहते हैं।
विराट
बता दें की इस वक्त इंडियन टी-20 लीग में विराट की टीम बैंगलोर फिल्ड में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही हैं। वो अब तक सीजन में खेले गए अपने सभी 6 मैच हार चुकी है। लेकिन इन हार के लिए विराट लगातार अपने गेंदबाजों को दोष दे रहे हैं लेकिन आंकड़ों की मानें तो विराट की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए उनकी फील्डिंग बहुत हद तक जिम्मेदार है। जहां बैंगलोर ने अब तक 6 मैच खेले हैं और अगर ईएसपीएन क्रिकइंफों के आंकड़ों की मानें तो 8 टीमों में से सबसे खराब कैचिंग और फील्डिंग स्टेंडर्ड विराट सेना का रहा हैं।
देखा जाये तो खेले गए 6 मैचों में बैंगलोर को 33 कैच पकड़ने का मौका मिला जिसमें से उन्होंने 19 पकड़े लेकिन 14 कैच छोड़ डाले। अगर बात करें गेंदबाजों द्वारा फेंके गए नो बॉल की तो यहां भी बैंगलोर ही आगे है। विराट की टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 6 नो बॉल फेंके हैं मतलब 6 फ्री हिट और टी-20 में फ्री-हिट का मतलब होता है मुफ्त के रन देना। लेकिन एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में टीम के सदस्य एबी डिविलियर्स ने कहा कि ‘हम एक मैच में 3 नो बॉल और 8 वाइड नहीं फेंक सकते हैं, हम कैच नहीं छोड़ सकते हैं, हम दबाव में बिखर नहीं सकते हैं। वहीं से समझा जा सकता है विराट के अलावा खुद एबी भी टीम की फील्डिंग और गेंदबाजी से  निराश हैं।
LIVE TV