जानिए गर्मियों में स्किन को इस आसान टिप्स से रखे ग्लो को बरकरार…

टिप्स
दिनभर पानी पिएं –
अधिक तापमान होने की वजह से हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिस वजह से हमें सिरदर्द और चक्कर की शिकायत होने लगती है। इसके साथ ही हमारी स्किन का ग्लो खत्म हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि हर दिन कम से कम 10 गिलास पानी जरूर पिएं। इसके अलावा चाय और कॉफी से दूरी बनाकर रखें।
मेकअप के साथ सोने की न करें गलती –
गर्मियों में मेकअप उतारे बिना सोने की गलती न करें। ऐसा करने से स्किन के ऊपर गंदगी की एक परत जमने लगती है और इसी वजह से चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं और कई लोगों में झाइयां और पिगमेंटेशन की समस्या देखने को मिलती है। इसलिए आज से सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें।
त्वचा को मॉइस्चराज्ड करना न भूलें –
त्वचा को हमेशा मॉइस्चराज्ड रखें। आपकी स्किन जितनी ड्राई और बेजान होगी, उस पर प्रदूषण और सूरज की तेज किरणों का सबसे बुरा असर होगा। इसलिए गर्मियों में आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है। याद रखें घर से निकलते वक्त सनस्क्रीन लगाना बिलकुल न भूलें।
स्किन को साफ करने के लिए क्लीन्जर का करें इस्तेमाल –
अपने फेस को साफ रखने के लिए हमेशा सौम्य क्लीन्जर का प्रयोग करें। इसके लिए जेल बेस्ड क्लीन्जर या शावर जेल सबसे बेस्ट है, लेकिन इन्हें भी बहुत ज्यादा स्किन पर न रगड़ें। इससे त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान होता है।
https://www.youtube.com/watch?v=VtSL9dKnACg&t=3s
LIVE TV