जानिए क्या हुआ जब बॉलीवुड जगत की इन हसीनाओं ने पहने हद से ज्यादा टाइट कपड़े

बॉलीवुड एक्ट्रेसस के पास जब तक स्टाइलिश कपड़े, हद से महंगी कंपनी के जूते और सुपर स्टाइलिश दिखने वाली एक्ससेरीज न हों तब तक उन्हें मोस्ट ग्लैमरस ऑफ बी-टाउन की लिस्ट में जगह नहीं मिलतीं। यही एक कारण भी है कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखने के लिए यह हसीनाएं ऐसा कुछ भी ऐसा पहनने से परहेज नहीं करतीं जो उनके लुक को दूसरों की नजरों में भड़काऊ और फैशन क्रिटिक्स के लिए एक सिर दर्द बन जाए। हालांकि, अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को हमेशा दूसरों से हटकर देखने की चाह हम सभी की होती है, लेकिन इसके बाद भी न जाने लोगों को इन हसीनाओं के पहनावे से इतनी दिक्कत क्यों हैं?

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे को यह बात अच्छे से पता है कि कब और कैसे दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचा जाए। हां, कभी-कभार फैशन के मामले में वह बुरी फंस जाती है। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला, जब एक्ट्रेस पिछले साल शाहरुख खान की एक पार्टी में शरीक होने के लिए पहुंची थीं। इस पार्टी के लिए अनन्या ने नियॉन पिंक कलर की मिनी ड्रेस चुनी थी, जो किसी फैब्रिक से नहीं बल्कि लैटेक्स से बनी थी।

करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान यूं तो अक्सर ही अपनी स्टाइलिश उपस्थिति के चलते लोगों की नजरों में बनी रहती हैं लेकिन जब बेबो को एक इवेंट में हाई-थाई स्लिट पैटर्न वाली ब्लैक ड्रेस को पहने देखा गया तो हर कोई उनके इस लुक को बुरा-भला कहने लगा। दरअसल, करीना कपूर खान ने वन शोल्डर वाली टक्सीडो ब्लेज़र ड्रेस को चुना था, जिसके साथ Christian Louboutin के सिल्वर पंप्स पहने थे।

कटरीना कैफ
एक तरफ जहां टाइट फिटिंग के कपड़े पहनने के लिए बॉलीवुड की दूसरी हसीनाओं को लोगों की बुरी-बुरी बातें सुनने को मिली हैं तो वहीं हमेशा हिट एंड फिट रहने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ को जब ऐसी एक ड्रेस देखा गया तो हर किसी को एक्ट्रेस का अंदाज़ काफी पसंद आया। दरअसल, अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लांच के लिए कटरीना ने ब्रंट ऑरेंज कलर की टाइट फिटिंग वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसे फैशन डिज़ाइनर Dolce & Gabbana ने डिज़ाइन किया था।

मलाइका अरोड़ा
हमेशा ट्रोलर्स की हिट लिस्ट में सबसे टॉप पर बनी रहने वाली मलाइका को देख उस समय लोगों का सबसे ज्यादा दिमाग खराब हुआ जब एक्ट्रेस को काफी बोल्ड एंड स्टाइलिश ऑउटफिट में देखा गया। दरअसल, एक इवेंट के लिए मलाइका ने डिज़ाइन की हुई प्लंजिंग नेकलाइन वाली सिल्वर स्ट्रेट फिट ड्रेस पहनी थी, जिसमें बना साइड सिल्ट पैटर्न हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था। कोर्सेट डिज़ाइन वाली इस ड्रेस को स्ट्रैपी लुक दिया गया था, जो एक्ट्रेस के ब्रस्ट एरिया को काफी उभार रहा था। खैर, जैसे ही इस लुक में मलाइका की तस्वीरें सामने आईं वैसे ही एक्ट्रेस को लोगों की बुरी-बुरी बातें सुनने को मिली।

LIVE TV