जानिए क्या क्रिस गेल आज बना पाएंगे नया रिकॉर्ड , पढ़े खबर…

नई दिल्ली : विंडीज के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल की हालिया फॉर्म कितनी भयावह है, यह सभी को मालूम है।  जहां पिछले दिनों गेल ने इंग्लैंड की जमकर रेल बनाई हैं। लेकिन इसी रेल की छवि पर गेल आईपीएल12 में खेलने पहुंचे हैं।

 

रिकॉर्ड

 

बता दें की शुरुआती दो मैचों में 79 रन की पारी खेलने के साथ ही गेल ने अपने गदर का ट्रेलर देकर बता दिया कि आने वाले मैचों में वह गेंदबाजों का बहुत ही बुरा हाल करेंगे।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने चुनाव में विरोधियों के खिलाफ दिया विवादित बयान

लेकिन मोहाली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में क्रिस गेल की नजरें एक ऐसे बड़े रिकॉर्ड पर लगी हैं, जिसे पता नहीं आने वाले समय में कौन सा बल्लेबाज तोड़ेगा, या कब तोड़गा या यह रिकॉर्ड टूट भी पाएगा या नहीं हैं।

देखा जाये तो 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ही गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन की पारी खेलकर ही यह बता दिया था कि वह इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ने जा रहे हैं। वहीं इसी मैच में गेल ने चार छक्के जड़कर इस बड़े रिकॉर्ड की ओर भी कदम बढ़ा दिए थे, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं।

दरअसल अब समझ ही गए होंगे कि यहां किस रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है। जहां ध्यान दिला दें कि क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं,  और वह केवल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ही नहीं, बल्कि उन्होंने छक्कों की बहुत बड़ी मीनार खड़ी कर दी है। लेकिन यह मीनार कितनी ऊंची है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि दूसरे नंबर पर चल रहे एबी डि विलियर्स और गेल के बीच 105 छक्कों का अंतर है।

वहीं एबी डि विलियर्स के खाते में फिलहाल 193 छक्के हैं, तो वहीं क्रिस गेल 298 छक्कों के साथ टॉप पर हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि गेल ने आईपीएल में कितनी ज्यादा कटाई की है, और अब मुंबई के खिलाफ गेल की नजर छक्कों के तिहरे शतक पर टिकी है।

जहां गेल के चाहने वालों को भरोसा है कि उनका सितारा बल्लेबाज मोहाली में इस कारनामे को अंजाम दे देगा।

LIVE TV