जानिए कोहरे के दौरान दुर्घटना से ऐसे बचाएं अपनी जान…

सर्दियों का मौसम आ गया हैं। वहीं देखा जाए तो सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ना संभाविक हैं। इन्ही कोहरे के कारण सड़क में दुर्घटना होने का ज्यादा डर होता हैं। आधी रात में लोग सड़क काफी सन्नाटी होती हैं जिसकी वजह से लोग गाड़ियां काफी तेज चलाते हैं और बेकाबू की वजह से दुर्घटना के शिकार होते है।

 

 

खबरों की माने तो इस दुर्घटना में  कोई अपनी मां, कोई अपना बेटा तो कोई भाई, बहन को खो देता है। देखा जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोहरे की मार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में पड़ता है और यहीं ठंड में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन दुर्घटनाओं में हेडलाइट का हाई-बीम पर रखना भी हादसे का एक कारण होता है।

 

जौनपुर में पुलिस के खौफ के चलते तालाब में कूदा जुआरी युवक, डूबने से मौत

आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स जिससे बच सकती है हमारी जान…  

वहीं कोहरे में कम विजिबिलिटी होती है इसको देखते हुए अधिकतर गाड़ियों में फॉग लाइट दिया जाता है। जहां ये फॉग लाइट गाड़ियों में पिछली विडशील्ड पर होता है। फॉग लाइट गाड़ियों के दोनों तरफ लगे होते हैं। आप जब भी मुसिबत में हो तो इन फॉग लाइट्स का इस्तेमाल कर अपनी जान बचा सकते हैं।  

लेकिन अगर आप कोहरे में आप गाड़ी चला रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। काहरे में आप भूल कर भी हेडलाइट हाई-बीम पर ना रखें। हेडलाइट हाई-बीम पर रखना आपके साथ-साथ सामने से आ रही गाड़ियों के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

ऐसे में कोहरे में हेडलाइट हाई-बीम में होने पर सामने से आ रही गाड़ियों को चमकती हैं जिससे लाइट के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। इसका नतीजा यह होता है कि गाड़ियां हादसे का शिकार हो जाती हैं।   

दरअसल अगर आप हेडलाइट हाई-बीम में गाड़ी चलाते हैं तो ये नियम के खिलाफ है। वहीं पकड़े जाने पर आप से जुर्माना भी वसुला जा सकता है। कोहरे में ज्यादा रफ्तार में ड्राइविंग करना मतलब दुर्घटना को न्योता देना है। कोहरे में बार-बार लेन बदलना भी हादसे का एक कारण बन सकता है। इसलिए आप जब कोहरे में गाड़ी चलाएं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।   

LIVE TV