जानिए: कलयुग के बारे में ये… खास बातें

विष्णु पुराण में सृष्टि की रचना करने वाले भगवान विष्‍णु की लीलाओं का वर्णन है. विष्‍णु पुराण में वर्णन है कि कलयुग में पाप इतना अधिक बढ़ जाएगा कि सृष्टि का संतुलन बिगड़ जाएगा. ऐसे में मनुष्‍य को समय-समय पर पाप से बचे रहने की चेतावनी भी दी जाएगी, मगर मनुष्‍य इसे अनदेखा कर देंगे.

विष्‍णु पुराण में है आयु के बारे में बताया गया है कि समय के साथ मनुष्‍यों की आयु सीमा घटती जाएगी. यहां तक कि मनुष्‍य की आयु का अंत बीस वर्ष में ही होने लगेगा. इसके अलावा कलयुग में लोगों के सिर के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगेंगे.

वहीं धर्म गुरुओं के बारे में इस पुराण में बताया गया है कि कलयुग में लोभी व्‍यक्ति विद्वान कहलाया जाने लगेगा. वहीं शास्‍त्रों और वेदों का कोई पालन भी नहीं करेगा.

विवाह के बारे में इस पुराण में वर्णन किया गया है कि कलयुग में लोगों में एक-दूसरे के लिए समर्पण समाप्‍त हो जाएगा और विवाह मात्र समझौता बन कर रह जाएगा.

कलयुग में जिस व्‍यक्ति के पास जितना धन होगा वह उतना ही गुणी माना जाएगा और जिसके पास धन नहीं होगा वह अधर्मी, अपवित्र माना जाएगा. व्‍यक्ति के कुल की पहचान धन के आधार पर ही की जाने लगेगी. 

LIVE TV