जानिए कम बजट में घूमने लायक ये शानदार जगह…

लोग अपनी छुट्टियों को अच्छे से मनाने के लिए देश से बाहर जाते हैं। वहीं देखा जाए तो पहले से ही लोग बहार देशों में घूमने के लिए पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं।

जानिए कम बजट में घूमने लायक ये शानदार जगह...

 

 

बतादें की प्राकृतिक, भौगोलिक और सामाजिक विविधताओं से भरे अपने देश में घूमने के लिए तमाम पर्यटन स्थल मौजूद हैं। खासकर सर्दियों में चहल-पहल वाले पर्यटन स्थलों से लेकर शांति और सुकून वाली जगहें भी मौजूद हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग घूमने-फिरने के शौकीन तो होते हैं, उन्हें छुट्टियां भी मिल जाती है, लेकिन बजट आड़े आ जाता है।

खतौनी पर नाम चढाने को लेकर रिश्वत ले रहे थे लेखपाल, रंगे हाथों गिरफ्तार

जहां सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का अलग ही रोमांच होता है। इस रोमांच का अनुभव करना है तो दार्जिलिंग घूमने का प्लान बनाएं। दार्जलिंग पूर्वी भारत का एक शानदार हिल स्टेशन है। यूं तो अप्रैल से सितंबर-अक्तूबर तक लोग यहां जाते हैं, लेकिन बजट के लिहाज से देखें तो दिसंबर से मार्च तक दार्जिलिंग जाने का मुफीद समय है।नवंबर बीतने के साथ दार्जिलिंग में पर्यटन कम होने लगता है और होटलों के टैरिफ में गिरावट आने लगती है।

वहीं टैक्सी का भाड़ा भी अपेक्षाकृत कम महंगा होता है। बस ध्यान यह रखना है कि रात गहराने से पहले खान-पान का इंतजाम कर लें, क्योंकि ज्यादातर रेस्तरां और बार जल्दी बंद हो जाते हैं।

अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में तवांग का अहम स्थान है। यहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। तवांग जाने वाले लोग जीवन भर यहां का अनुभव भूल नहीं पाते। इस बार सर्दियों में यहां बर्फ पड़ने की उम्मीद है तो ऐसे में यहां जाना रोमांचक होगा। कुछ ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक दिसंबर से फरवरी तक यहां होटल में कमरे गर्मियों की अपेक्षा सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगे।

दरअसल मसूरी पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड की एक खूबसूरत और शानदार जगह है। सर्दियों में यहां ठंड ज्यादा होती है, लेकिन दिसंबर से फरवरी तक यहां जाना आपके लिए सस्ता होगा। ऑफ सीजन होेने के कारण यहां घूमना सस्ता साबित होगा। इस दौरान यहां भीड़-भाड़ कम होने के कारण आप सुकून महसूस करेंगे। हिमालयन रेंज से पहाड़ों की खूबसूरती निहारना शानदार होता है।

LIVE TV