जानिए एग्ज़िट पोल में आते ही बीजेपी की सरकार ने तोड़ा शेयर बाज़ार का 10 साल का रिकॉर्ड…

नई दिल्ली: एग्जिट पोल में मोदी की वापसी के आसार देख शेयर बाजार बमबम हो गया. चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे. पर इससे पहले ही शेयर बाजार में पटाखे फूट रहे हैं। वहीं 20 मई के दिन शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ।

शेयर बाज़ार

 

 

बता दें की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 1421.90 अंक यानी 3.75 फीसदी की बढ़त के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ  हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421.10 अंक यानी 3.69 फीसदी की बढ़त दर्ज के साथ 11,828.30 के स्तर पर पहुंच गया। जहां सेंसेक्स और निफ्टी में एक दिन में ये पिछले 10 साल की सबसे बड़ी तेजी है।

 

ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर धरने पर बैठे गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी

इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सेक्टरवाइज इंडेक्स में फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, आईटी, मेटल, एनर्जी और इंफ्रा में बढ़त रही हैं। बीएसई में लिस्टेड कुल स्टॉक्स में से 1,998 शेयरों में बढ़त रही. 631 शेयर में गिरावट दिखी।

लेकिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 811 अंक यानी 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 38741.77 के स्तर पर खुला। लेकिन इसी तरह निफ्टी 242.10 अंक यानी 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 11,649.30 के स्तर पर खुला हैं।

दरअसल शेयर बाजार की रिकॉर्ड छलांग से निवेशकों की पूंजी में भी बड़ा इजाफा हुआ है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों को कारोबार के दौरान करीब 5.33 लाख करोड़ रुपए का लाभ होने के अनुमान है. कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1 करोड़ 51 लाख 86 हजार 312 करोड़ रुपए हो गया।

ये बीते हफ्ते बाजार बंद होने के समय 1 करोड़ 46 लाख 58 हजार 709 करोड़ रुपए था. पिछले तीन कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई का पूंजीकरण 7.48 लाख करोड़ रुपए बढ़ चुका है।

देखा जाये तो एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी के संकेतों का मुद्रा बाजार में भी असर दिखा. भारतीय मुद्रा में निवेशकों का रुझान बढ़ने से रुपए में दो महीने की सबसे बड़ी उछाल आई।

डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे चढ़कर 69.74 के स्तर पर बंद हुआ। ये दो हफ्ते का उच्चतम स्तर है. एक समय रुपए में 79 पैसे की बड़ी उछाल दिखाई दी। इससे पहले 18 मार्च को रुपया 57 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।

 

 

 

LIVE TV