जानिए इस साल GST कलेक्शन का आंकड़ा पहुंचा कितने पार

नई दिल्ली : मार्च का महिना यानि वित् बाज़ार का अकड़ा नापना हैं। जहां महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया।

GST

 

 

जहां मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले महीने में यह आंकड़ा 97,247 करोड़ रुपये रहा था। कर अनुपालन में सुधार के बीच रिटर्न फाइलिंग की संख्या में वृद्धि हुई है।

अब मुफ्त नही रहा यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करना , इस बैंक ने लगाया शुल्क

बता दें की एक आधिकारिक बयान में कहा गया हैं की मार्च में प्राप्त हुआ कुल जीएसटी रेवेन्यू 1,06,577 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) 20,353 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) 27,520 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) 50,418 करोड़ रुपये कहा। वहीं 8,286 करोड़ रुपये सेस के रुप में प्राप्त हुए हैं।

देखा जाये तो फरवरी से मार्च महीने तक फाइल होने वाले समरी सेल्स रिटर्न जीएसटीआर-3बी की संख्या 75.95 लाख रही। मार्च में रहा जीएसटी कलेक्शन जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद का सबसे बेहतरीन आंकड़ा है। इसने मार्च 2018 के मुकाबले 15.6 फीसद की ग्रोथ दिखाई है। तब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 92,167 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जीएसटी रेवेन्यू का मासिक औसत 98,114 करोड़ रुपये रहा जो कि बीते वित्त वित्त वर्ष के मुकाबले 9.2 फीसद का उछाल है। ये आंकड़े बताते हैं कि दरों को तर्कसंगत किए जाने के तमाम प्रयासों के बावजूद हाल के ही कुछ महीनों में रेवेन्यू ग्रोथ में इजाफा देखने को मिला है।

दरअसल सरकार ने संशोधित अनुमानों में 2018-19 के वित्तीय वर्ष के लिए जीएसटी संग्रह लक्ष्य को घटाकर 11.47 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। इससे पहले शुरुआत में यह आंकड़ा 13.71 लाख करोड़ रुपये रहा था।

LIVE TV