जानिए इस बार जनमाष्टमी पर श्रीकृष्ण को पहनाएं रंग-बिरंगे सुंदर वस्त्र…

श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पुरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता हैं.बतादें कि इस साल जन्मोत्सव 23 और 24 अगस्त को मनाया जाता हैं. लोग श्रीकृष्ण को रंग – बिरंगे कपड़े पहनाते हैं. देखा जाये तो जन्माष्टमी के दिन कान्हा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, उनके लिए अपने घरों में झूला डालते हैं. कान्हा को सुंदर कपड़े और गहने पहनाकर झूले में झूलाया जाता है.

 

जानिए इस बार जनमाष्टमी पर श्रीकृष्ण को पहनाएं रंग-बिरंगे सुंदर वस्त्र...

 

जहां इस साल जन्माष्टमी पर आपके लड्डू गोपाल के लिए ऑनलाइन मार्केट में काफी विकल्प मौजूद हैं. कान्हा के कपड़ों से लेकर उनके गहनों तक आप उन्हें सजाने के लिए आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर शॉपिंग भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस साल जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए कहां क्या मिल रहा है खास.

खुशखबरी ! अगर आप 12वीं नही हैं पास तब भी मिलेगी सरकारी नौकरी , जाने कैसे…

 

मुकुट-

कृष्ण के श्रृंगार में सबसे पहला नाम उनके मुकुट का आता है. ऑनलाइन आप अपने कान्हा के लिए यह मोरपंख लगा मुकुट मात्र 190 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मुकुट में सफेद मोतियों के साथ स्टोन बीड्स भी लगे हुए हैं. जो मुकुट की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं.

कॉम्बो ऑफर-

जन्माष्टमी को खास बनाने के लिए इस बार कृष्ण जी के लिए आप ये कॉम्बो ऑफर भी ले सकती हैं. इसमें कान्हा जी की ड्रैस, मुकुट, मुरली और हार एक साथ दिया गया है. इसकी कीमत मात्र 293 रुपये है.

मोरपंख ड्रैस-

लड्डू गोपाल के लिए मोरपंख टच में यह ब्लू ड्रैस दिखने में बेहद खूबसूरत है. लोग सोशल मीडिया पर इस ड्रेस को काफी पसंद कर रहे हैं. खास बात यह है कि यूजर्स को इस ड्रेस को खरीदने के लिए किसी तरह का कोई डिलीवरी चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा. आप इस खूबसूरत ड्रेस को मात्र 299 रूपए में खरीद सकते हैं.

कॉम्बो ड्रैस-

यह 4 ड्रेस का कॉम्बो है. इसमें एक ड्रेस रेड, दूसरी ब्लू, तीसरी येलो और चौथी ग्रीन कलर की है. इन तीनों पोशाकों की कीमत मात्र 249 रुपये है.

लड्डू गोपाल के साथ उनका झूला-

दरअसल अगर अभी तक आपने अपने लड्डू गोपाल को झूला झूलाने के लिए झूला नहीं खरीदा है तो ये ऑफर आपके लिए ही है. जी हां इस ऑफर में आप मेटल के लड्डू गोपाल के साथ उनका झूला, टी-लाइट कैंडल होल्डर मात्र 649 रूपए में पा सकते हैं. यह अच्छा विकल्प है.

 

 

LIVE TV