जानिए इस तरह महिलाएं पायें अब 40 की उम्र में 25 का निखार, चेहरे पर लगाएं ये ख़ास फेस पैक…

नई दिल्ली : खूबसूरत बेदाग त्वचा का सपना हर महिला देखती है। जहां हर महिला चाहती है कि वो अपने चेहरे पर उम्र के असर को दिखने न दे। लेकिन अगर आपकी भी ऐसी ही ख्वाहिश हैं तो आपकी तमन्ना जल्द पूरी हो सकती है।

महिलाएं

जी हां चॉकलेट फेशियल न सिर्फ त्वचा में निखार लाता है बल्कि चेहरे पर झुर्रियों के असर को भी कम करता है। तो आइए आज National Chocolate Chip Day के मौके पर जानते हैं कैसे दमकती त्वचा के लिए आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं चॉकलेट अवोकेडो फेस पैक।

दहेज लोभियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, बचने के लिए दिखाया आत्महत्या !

झुर्रियों का दुश्मन है चॉकलेट अवोकेडो फेस पैक-

सामग्री-

-1 चम्मच कोको पाउडर

-¼ पका और पिसा हुआ अवोकेडो

-2 चम्मच नारियल का पानी

-2 चम्मच जैतून और शीशम का तेल

बनाने का तरीका-

सबसे पहले सारी चीजों को पीसे हुए अवोकेडो के साथ मिला लें। वहीं इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। जहां पेस्ट के सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

कैसे करता है असर-

कोको पाउडर में मौजूद फ्लेवनॉयड्स से हानिकारक फ्री रेडिकल्स मरकर त्वचा ग्लोइंग हो जाती है।

2-त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये चॉकलेट फेस पैक-

सामग्री-

-½ कप कोको पाउडर

-एक अंडे की जर्दी

-1 चम्मच जैतून या नारियल का तेल

फेस पैक बनाने का तरीका-

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सभी चीजों को एकसाथ मिला लें। जहां इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्ची तरह लगाएं। लेकिन इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दे। 20 मिनट बाद चेहरे और गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

ऐसे करता है ये काम-

यह पैक त्वचा को नमी प्रदान करके चेहरे को फ्रेश लुक देता है। इस पैक की मदद से चेहरे का रूखापन खत्म होता है।

 

 

LIVE TV