जानिए इस खास अंदाज़ में नज़र आये विक्की कौशल , जाने वजह…
मुंबई : आजादी के मतवालों पर पंजाब के जलियावालां बाग में चली ताबड़तोड़ गोलियों की घटना के बीती 13 अप्रैल को 100 साल पूरे हो गए। इतिहास का ये पन्ना बड़े परदे पर नई पीढ़ी को समझाने के लिए मशहूर निर्देशक शूजित सरकार सरदार ऊधम सिंह की बायोपिक बना रहे हैं। जहां इस बायोपिक का फर्स्ट लुक मंगलवार को शूजित ने जारी किया।
बता दें की विकी डोनर, मद्रास कैफे, पीकू और अक्टूबर जैसी ऑफबीट फिल्मों के निर्देशक शूजीत सरकार ने अपने इस नए सफर पर अपना हमसफर चुना है विकी कौशल को। विकी कौशल ने साल 2019 की पहली सुपरहिट फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक दी है और युवाओं में उनका क्रेज इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है।
Video : नवजोत सिंह सिद्धू की फिर ‘फिसली जुबान’…
दरअसल पिछले साल भी विकी ने लस्ट स्टोरीज, लव पर स्क्वॉयर फिट और संजू जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। शूजीत मानते हैं कि जलियावालां बाग से जुड़े इतिहास के इस दस्तावेज को नई पीढ़ी के साथ साझा करने के लिए विकी कौशल से बेहतर अभिनेता नहीं हो सकता।
वहीं फिल्म सरदार ऊधम सिंह में विकी टाइटल रोल कर रहे हैं और इस फिल्म में ऊधम सिंह की कहानी दिखाने के लिए शूजीत दुनिया के तमाम देशों में इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं।
लेकिन अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म में सरदार उधम सिंह को जलियावालां बाग में गोली चलाने का आदेश देने वाले जनरल डायर की लंदन में हुई हत्या तक की कहानी दिखाई जाएगी।
देखा जाये तो शूजीत कहते हैं, ‘ऊधम का संघर्ष और बलिदान आज की पीढ़ी को बताया जाना बहुत जरूरी है। मुझे अपने लेखकों रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य से इस फिल्म की कहानी लिखने में बहुत मदद मिली है। लेकिन मेरे मित्र निर्माता रोनी लाहिड़ी ने इस कहानी पर भरोसा जताया और हम एक महान स्वतंत्रता सेनानी की कहानी पर इन्हीं लोगों के चलते काम शुरू कर सके।