जानिए इस आसान तरीको से ले सकते हैं आप फ्री में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप…

अमेजन की प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से हो गई है, जो 16 जुलाई तक चलेगी। वहीं अमेजन की प्राइम डे सेल का आयोजन दुनियाभर के 18 देशों में हुआ है, लेकिन इस सेल में सिर्फ वही लोग खरीदारी कर सकते हैं, जिनके पास अमेजन की प्राइम मेंबरशिप है।

 

 

बतादें की अमेजन प्राइम मेंबरशिप पेड है। जहां ऐसे में यदि आपको एक महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप लेनी है, तो आपको 129 रुपये देने होंगे, वहीं 999 रुपये में आप पूरे एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप ले सकते हैं।

एक बार दिल दहलाने की खबर आई सामने, बम धमाके से हिल गया हैं पूरा अफगानिस्तान…

चलिए आज हम आपको फ्री में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेने का तरीका बताते हैं…

Vodafone –

खबरों के मुताबिक यदि आपके पास वोडाफोन का पोस्टपेड प्लान है, तो आपको फ्री में एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिल सकती है। दरअसल वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलती है।

वहीं वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को लेने के बाद वोडाफोन प्ले एप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर अमेजन प्राइम के लिए क्लेम करना होगा।

Airtel –

देखा जाये तो वोडाफोन की तरह एयरटेल भी अपने ग्राहकों को अमेजन प्राइम की सर्विस प्री-पेड और पोस्टपेड ग्राहकों को दे रही है। हाल ही में एयरटेल ने एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के तहत 299 रुपये का प्री-पेड प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिल रही है। जहां इस ऑफर को लेने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करना होगा और उसके बाद बैनर पर क्लिक करके ऑफर के लिए क्लेम करना होगा।

BSNL –

दरअसल भारत संचार निगम लिमिटेड भी अपने ग्राहकों को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप दे रहा है। कंपनी यह ऑफर 399 रुपये और इससे ऊपर के लैंडलाइन पोस्टपेड प्लान के साथ दे रही है।

यदि आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट www.portal.bsnl.in पर जाकर अमेजन प्राइम के बैनर पर क्लिक करें और इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसकी मदद से आप अमेजन प्राइम की सर्विस शुरू कर सकते हैं।

 

 

LIVE TV