
नई दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन वहीं देखा जाये तो इस बार एक व्यक्ति ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए लिखा कि वे निश्चित ही अपने ट्वीट खुद नहीं करती है इसके बाद सुषमा स्वराज के अकाउंट से किए गए ट्वीट ने बहुत लोगों का दिल जीत लिया हैं।
बता दें की असल में सबसे पहले एक यूजर ने सुषमा को लिखा था की मैम, मुझे लगा था कि आप हमारे विदेश मंत्री हैं। जहां बीजेपी में एकमात्र समझदार हैं। आप अपने आप को चौकीदार क्यों कह रही हैं?’ इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब दिया- ‘क्योंकि मैं भारत के हित और विदेशों में मौजूद भारतीयों की चौकीदारी कर रही हूं।
आज से शुरु हुआ अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण , देश की 440 बैंक शाखाओं में पंजीकरण की सुविधा
दरअसल लेकिन इसी ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर @samitpadhy ने सुषमा स्वराज को टैग करके लिखा हैं की निश्चित ही ये ट्वीट सुषमा स्वराज नहीं करती हैं। कोई उनका पब्लिक रिलेशन का आदमी या औरत है, जिनके द्वारा ये ट्वीट किए जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं। दरअसल इसके जवाब में सुषमा स्वराज के अकाउंट से लिखा गया- ‘निश्चिंत रहिए- मैं हूं, मेरा भूत नहीं।