जानिए अब Facebook के जरिये भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट…

आज के समय में जिसे देखो वो सोशल मेडी का दीवाना हो रहा है। युवा पीढ़ी से लेकर  बड़े – बुजुर्ग भी सोशल मीडिया में वयस्त नज़र आ रहे है.अधिकतर देखा जाए तो युवा पीढ़ी बढ़ती उम्र के साथ सोशल मीडिया के तरफ ज्यादा आकर्षित है।
बतादें की ग्लोबल मार्केट इस समय डिजिटल पेमेंट सेवा को लेकर में जंग छिड़ गई है, जिसमें सभी कंपनियां लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। अब इस कड़ी में दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पेमेंट सिस्टम फेसबुक पे (Facebook Pay) को अमेरिका में लॉन्च किया है। जहां इसके जरिए व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। वहीं, फेसबुक जल्द ही इस सिस्टम का विस्तार करेगी।

 

यूपी के इस जिले में शुरू होगी सेना भर्ती की रैली, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

वहीं फेसबुक का कहना है कि फेसबुक पे को जल्द ही को फंडरेजिंग, गेम खरीदारी, टिकटों, पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट और व्यापारियों के लिए खरीदारी के लिए शुरू किया जाएगा। वहीं, कंपनी के मुख्य अधिकारी देबोराह लियू ने भी कहा है कि हम अपनी इस भुगतान सेवा को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाएंगे। इसके अलावा इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के यूजर्स को पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।

दरअसल फेसबुक ने इस सिस्टम में सुरक्षा के लिहाज से फेस रिकॉग्निशन, पिन समेत बॉयोमेट्रिक जैसे फीचर्स दिए हैं। सूत्रों की मानें तो कंपनी एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स के साथ धोखाधड़ी होने पर तुरंत उनको नोटिफिकेश मिल जाएगा। फेसबुक जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पेमेंट सेवा को शुरू करने की तैयारी में है। व्हाट्सएप यूजर्स इस सर्विस के जरिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। फिलहाल, कंपनी ने इस पेमेंट सेवा की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
LIVE TV