
नई दिल्ली : अमेजन इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। जहां आप पेटीएम और गूगल पे की तरह अमेजन से भी पेमेंट कर पाएंगे। लेकिन अमेजन की एप में यूपीआई पेमेंट (UPI) सिस्टम का एक विकल्प है, जिसके माध्यम से ग्राहक स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस सिस्टम के बारे में –
बता दें की अमेजन की इस खास सुविधा का लाभ आप उनकी एप से उठा सकते हैं। ये सुविधा सभी एंड्राइड और आई फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि आई फोन यूजर्स के लिए अब तक पैसे भेजने और स्वीकार करने का विकल्प नहीं है।
जहां अमेजन का ये फीचर अन्य यूपीआई पेमेंट एप जैसे गूगल पे, पेटीएम, फोन पे, आदि की ही तरह है। इस सुविधा के माध्यम से आप मोबाइल बिल और बिजली के बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आप डीटीएच का रिचार्ज भी कर सकते हैं।
लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अमेजन की एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद मेन्यू में आपको अमेजन पे का विकल्प मिलेगा। अमेजन के जरिए पैसे भेजने और स्वीकार करने के लिए आपको एप में अपना बैंक खाता वेरिफाई करना होगा।
दरअसल इसके जरिए आप कोई भी यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर सकेंगे, भले ही वो गूगल पे, फोन पे या पेटीएम में क्यों ना हो। बता दें कि अमेजन पे का लाभ आप तभी उठा पाएंगे जब अमेजन स्माइल कोड या अमेजन शॉपिंग क्यूआर कोड स्कैन करेंगे। वहीं अगर आप यूपीआई वाला क्यूआर कोड स्कैन करते हैं तो आप सीधा अपने बैंक खाते से लेनदेन कर सकेंगे।