जानिए अब गूगल से सोशल मीडिया पर सीधे शेयर कर सकेंगे GIFs, जाने कैसे…

गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एनिमेटेड GIFs के लिए अपडेट जारी किया है। गूगल के इस अपडेट के बाद आप आसानी से गूगल पर सर्च करके सोशल जिफ फाइल सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दरअसल गूगल ने जिफ फाइल के लिए सर्च जारी किया है। इसकी जानकारी गूगल ने अपने ब्लॉग में दी है। गूगल के ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि अब यूजर्स गूगल इमेज में GIF फाइल सर्च करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

 

 

सोशल मीडिया

 

 

बतादें की गूगल एप के नए अपडेट के बाद आपको गूगल में जिफ सर्च करना होगा और फिर इमेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जिफ फाइल दिखेगी और उसे नीचे शेयर करने का बटन दिखेगा। इन जिफ फाइल्स को आप जीमेल, हैंगआउट, व्हाट्सएप, फेसबहुक और एंड्रॉयड मैसेज एप पर शेयर कर सकेंगे। गूगल का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी कर दिया गया है।
दरअसल गूगल ने यह भी कहा है यदि कोई कंपनी या वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपनी जिफ फाइल को हमारे यूजर्स के लिए जारी करना चाहती है तो वह tenor.com पर जाकर अपलोड कर सकती है या फिर एक फॉर्म भरकर हमारे साथ साझेदारी कर सकती है। इसके बाद गूगल सर्च में उस कंपनी द्वारा अपलोड की गईं जिफ फाइल्स दिखने लगेंगी।

LIVE TV