जानिए अब आ रहा हैं वायरलेस हेडफोन में ही है ब्लूटूथ स्पीकर , कीमत बेहद ही कम…

मोबाइल में हर तरह के वायरलेस हेडफोन या साउंड ब्लूटूथ स्पीकर अब लग सकते हैं। वहीं देखा जाये तो वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही कभी सुना होगा बतादे कि फ्रांस की कंपनी Zoook ने भारत में अपना एक नया ब्लूटूथ हेडफोन JAZZ DUO पेश किया है जिसमें ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया गया है। ऐसे में आपको हेडफोन में ही ब्लूटूथ स्पीकर का आनंद मिलेगा।

 

 

दरअसल इस हेडफोन की सबसे बड़ी खासियत ही यह है कि इसमें हेडफोन के साथ-साथ आपको स्पीकर भी मिल रहा है। हेडफोन को स्पीकर में बदलने के लिए आपको एक एप की जरूरत पड़ेगी। जूक के इस हेडफोन में फोन पर बात करने के लिए इन-बिल्ट माइक मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑक्स केबल का भी सपोर्ट है। ऐसे में आप 3.5एमएम हेडफोन जैक से भी इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।

मोरपंख के जगह कान्हा के मस्तक पर शोभायमान हुआ हेलमेट

जहां इसमें मेमोरी कार्ड का भी सपोर्ट है। जूक के इस हेडफोन में 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने हेडफोन मोड में 8-15 घंटे का और स्पीकर मोड में 2-4 घंटे तक के बैकअप का दावा किया है। इसमें एफएम रेडियो भी है। जूक के इस अनोख हेडफोन की कीमत 1,399 रुपये है और इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से हो रही है।

 

 

LIVE TV