जानिए अगर आपको दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में आ रही है दिक्कत , आसानी से करें डीयू की ऑनलाइन क्लास…

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब ओपन डेज की क्लास ऑनलाइन ले सकते हैं। इस क्लास में विद्यार्थी सवाल नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें दाखिले से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी।
dlu
बता दें की डीयू प्रशासन ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए पीपीटी फॉर्मेट (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) रूप में दाखिला सूचना को तैयार किया है। डीयू का इंफॉरमेशन बुलेटिन 150 से अधिक पन्नों का है। ऐसे में विद्यार्थी इसमें से सूचनाएं लेने से परहेज कर रहे हैं।
दरअसल डीयू ने अपने दाखिला पोर्टल पर ओपन डेज प्रेजेंटेशन का एक लिंक उपलब्ध कराया है। इसे खोलने पर इसमें 24 पन्नों का एक सार उपलब्ध है,  जिससे दाखिले से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।
देखा जाये तो  इसमें कौन से कोर्स हैं, उनकी क्या योग्यता है, किस श्रेणी के लिए कितना कोटा है, स्पोर्ट्स-ईसीए के दाखिले व महत्वपूर्ण सूचनाएं, प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के बारे मेें जानकारी और अन्य सूचनाएं शामिल हैं।
जहां इस तरह से विद्यार्थी घर बैठे ही दाखिले के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। हालांकि यदि उनका कोई सवाल है तो उन्हें कॉलेजों में हो रहे ओपन डेज में ही जाना होगा।

LIVE TV