जानलेवा साबित हुआ मोमोज, देश में हुई इस पहली दुर्लभ मौत पर डॉक्टरों ने चेताया

देश में मोमोज खाते वक्त मौत का पहला मामला सामने आया है। इसी के साथ डॉक्टरों ने चेताया है कि मोमोज को खाते वक्त सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए, लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम के बाद इस मामले का खुलासा किया है।

डॉक्टरों के अनुसार एम्स के नजदीक दक्षिणी दिल्ली स्थित रेस्तरां में एक 50 वर्षीय व्यक्ति मोमोज खा रहा था। इस बीच अचानक जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। एम्स में पोस्टमार्टम के बाद कंप्यूटेड टोमोग्राफी में उसके गले में मोमोज फंसा मिला। उसके पेट में एल्कोहल भी मिला। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि मोमोज खाते वक्त वह नशे में था। फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह मामला काफी दुर्लभ है, लिहाजा इससे सबक लेने की जरूरत है। डॉ. अभिषेक यादव की ओऱ से जानकारी दी गई के पोस्टमार्टम में मृतक के विंड पाइप में बिल्कुल शुरू में पकौड़ी जैसा पदार्थ दिखा। वह मोमोज था। भोजन के वक्त वायु मार्ग में रुकावट से अप्रत्याशित मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। विश्व में 12 लाख मौत में से एक मौत भोजना के दौरान श्र्वास अवरोध से होती है।

LIVE TV