भारतीयों पर हुए हमलों की जांच करेगी एफबीआई

एफबीआईवाशिंगटन। वाशिंगटन के केंट में भारतीय मूल के सिख युवक दीप राय को देश छोड़कर जाने के लिए कहते हुए गोली मारने की घटना की जांच में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई को भी शामिल किया गया है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप को उनके घर के बाहर शुक्रवार को कार में गोली मार दी गई थी। इसे घृणास्पद अपराध माना गया है। इससे पहले दस दिनों के भीतर चार अन्य भारतीय भी अप्रत्याशित घटनाओं के शिकार हो चुके हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसे एफबीआई को देने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले दीप राय पर हुए हमले की जांच पुलिस कर रही थी।घटना के 24 घंटे बाद पुलिस को हमलावर को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। हमले में दीप के बांह में गोली लगी थी।

एफबीआई कंसास में युवा इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्या के मामले की भी जांच कर रही है। नस्लभेदी बहस के बाद एक अमेरिकी पूर्व नौसैनिक ने श्रीनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद में अपने भाषण के दौरान निंदा की थी। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घटनाओं पर चिंता जताते हुए अमेरिकी प्रशासन से इन्हें रोकने की मांग की है। अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद अमी बेरा और सिख समुदाय के लोगों ने प्रशासन से नस्लीय अपराधों पर रोक के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

त्वरित सुनवाई होगी

भारतीय मूल के खिलाफ आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने विदेश विभाग पहुंचे अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना को यह आश्वासन ट्रंप सरकार की ओर से दिया गया है।

अमेरिका के विदेश विभाग ने आश्वस्त किया है कि नस्लभेदी मामलों में भारतीय मूल के लोगों के साथ हुए अपराधों की अदालत में त्वरित सुनवाई होगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

LIVE TV