जसपुर में जारी डेंगू का कहर, एक महीने में इतने लोगों की मौत…
जसपुर -जसपुर मे डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा हे।आलम यह हे कि हर रोज दर्जन भर से अधिक लोगों को डेंगू अपनी गिरफत मे ले रहा हे।वहीं अब तक एक माह के भीतर दो डेंगू के संदिग्ध मरीजों की मौत की बात भी कही जा रही हेे।
वहीं सरकारी अस्पताल मे समुचित व्यवस्था ना होने के कारण अधिकाष लोग निजी अस्पतालों मे अपना इ लाज कराने को मजबूर हो रहे हें जिस के चलते लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड रहा हे।हाला कि स्वास्थ महकमा हालात काबू मे होने की बात कह रहा हे।
जसपुर मे इन दिनों डेंगू का रोग पूरी तरहाॅ जडे जमा चुका हे।बीते एक माह मे इस रोग ने चार सौ से अधिक लोगों को अपना षिकार बना चुका हे।हर रोज दर्जन भर से अधिक नेये मरीज इस रोग से ग्रहस्त नजर आरहे हें।
इस साल नए कीर्तिमान स्थापित कर केदारनाथ यात्रा बनी लोगों की आजीविका का माध्यम
डेंगू के कहर का आलम यह हे कि दो लोग इस बीमारी से मौत के मुहं मे जा चुके हें।हाला कि नगर का स्वास्थ्य महकमा महज साथ लोगों को डेंगू पोजिटिव होने का दाव कर अपने अस्पाल मे डेंगू वार्ड सहित मुकम्ल इलाज होने का दम ।
लेकिन हकीकत मे बहारी तौर मरीजों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही हे। हर रोज बीमार लोग डेंगू बुखार के कारण निजी अस्पतालों मे भरती हो रहे है। लोगों की माने तो अब तक जसपुर व आपास मे डेंगू ने सैक्डों लोगों को अपना षिकार बना चुका है।
सीतापुर में यातायात माह का शुभारंभ, एसपी एल आर कुमार ने किया लोगों को जागरूक
लेकिन नगर के सरकारी अस्पताल मे डेंगू मर्ज के मरीजों को ना तों दवा ही मिल पा रही हे और नाही इस की जांच अथवा कोई और प्रयाप्त स्वीधाओं का इन्तिजाम किया गया हे जिस के चलते अधिकांष मरीज निजी अस्पतालों मे इलाज कराने को मजबूर हैं ऐसे मे खून जला देने वाली यह बीमारी लोगों पर दोहरी मार कर रही हे वही गरीब लोगों के लिये जान की दुषमन साबित होे रही हे।लेकिन स्वास्थ्य महेकमा अपनी कुम्भकरणी नीद से जागने को तेयार नही हे।