भारतीय सेना को मिला ब्रम्हास्त्र लगा पाक के हांथ, अब रोक पाना हुआ मुश्किल  

जवानों की शिकायतनई दिल्ली : अभी कुछ दिन पहले ही सोशल साइट्स पर सेना के कुछ जवानों का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमे जवान सेना की बदहाली की कहानी सूना रहे थे. इन तमाम वीडियो से पूरे देश भर में भारतीय सेना पर सवालिया निशान उठाए जा रहे थे. इस बदनामी से बचने के लिए सेना प्रमुख बिपिन रावत द्वारा जवानों की शिकायत को सुनने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया था. लेकिन अभी ये नंबर पाकिस्तानियों के स्पैम मैसेजेस से ही भर चुके हैं.

जवानों की शिकायत के लिए जारी हुआ था नंबर

भारतीय सेना द्वारा +919643300008 यह नंबर 28 जनवरी 2017 को जारी किया गया था,  ताकि जवान इस नंबर पर अपनी शिकायतें सीधे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तक पहुंचा सकें. लेकिन अभी तक इस नंबर पर 30 हजार से ऊपर पाकिस्तानियों के मैसेज आ चुके हैं, जो कि ज्यादातर भारत और सेना के खिलाफ हैं.

इस पूरे मसले पर सेना का कहना है कि हमें काफी अधिक संख्या में पाकिस्तानियों के मैसेज आ रहे हैं. इसलिए हमने सारे पाकिस्तानी नंबरों को ब्लॉक कर दिया है.

LIVE TV