जल्लाद की तलाश में तिहाड़ जेल प्रशासन, कराना चाहती है ये बड़ा काम

देश में दिनों दिन बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने में सरकार के पसीने छूट रहे हैं. बीते दिनों भी देश के हैदराबाद और उन्नाव में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने देश को हिला दिया. कुछ ऐसा ही दिल्ली के निर्भया कांड में हुआ था जिसमें युवती की दुष्कर्म के बाद  बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी.

अब इसी निर्भया कांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन अब निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी पर चढाने के लिए जल्लाद की तलाश में जुट गया है.

निर्भया कांड

सूत्रों की मानें तो तिहाड़ जेल में कोई जल्लाद न होने की वजह से आरोपियों को फांसी नहीं दे पा रही है. इसके लिए जेल प्रशासन ने कई अन्य जेलों से संपर्क किया है.

महिला सुरक्षा के लिए अब PM मोदी के टिप्स पर काम करेगी पुलिस, आप भी जानिए कैसे होगा बदलाव

बता दें कि निर्भया से 16 दिसंबर, 2012 की रात सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है जबकि एक आरोपी ने सुनवाई के दौरान ही खुदकुशी कर ली थी। एक दोषी को नाबालिग होने की वजह से तीन साल सुधार गृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया।

LIVE TV