
भारत में नये नए स्मार्टफोन लांच किये जा रहे हैं. वहीं देखा जाए तो आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन जरुर आपको दिखेगा. वहीं कुछ लोग ऐसे दीवाने होते हैं की बाजार में कोई नया स्मार्टफोन लांच होते ही वो us स्मार्टफोन को ऑडर कर देते हैं.
खबरों के मुताबिक स्मार्टफोन (Smartphone) एक ऐसा गैजेट है जिसको दुनिया का लगभग हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता है। वहीं लोग अपने सारे जरूरी काम इन डिवाइस पर ही करते हैं। सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए इनमें लेटेस्ट फीचर्स देती हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लोगों ने सबसे ज्यादा बजट सेगमेंट के फोन को पसंद किया हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इसमें हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिनमें 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और इनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है।
1. Motorola One Action –
मोटोरोला ने अप्रैल में वन एक्शन (Motorola One Action) को लॉन्च किया है। ग्राहक इस फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड 10 और 11 का भी अपडेट मिलेगा। इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग का एक्सिनॉज 9609 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
जहां इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G72 MP3 GPU और 4 जीबी रैम है। Motorola One Action में 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकेंगे। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 12MP + 5MP + 16MP है, वहीं फ्रंट कैमरा 12MP का कैमरा है।
2. OPPO A9 –
ओप्पो ने ए9 (Oppo A9) स्मार्टफोन को लोगों के बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया है। कंपनी इस फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस मिलेगा।
लेकिन इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है। साथ ही डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है।
4. Mi A2 –
शाओमी मात्र 12,999 रुपये में एमआई ए2 (Mi A2) स्मार्टफोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
दरअसल डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन में 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिल रहा है। इसमें 12MP+20MP का ड़ुअल रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा है।