जल्द आने वाला है Windows 12, जाने क्या नया है इसमें

करिश्मा सिंह

वैसे तो अभी तक विंडोज के बहुत सारे वर्जन आ चुके हैं और अभी कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को मार्केट में लॉन्‍च किया है, इसके रिलीज होते ही माइक्रोसॉफ्ट ने यह बोल दिया है कि अब जल्‍द ही विंडोज 12 को लॉन्‍च करने वाले हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर विंडोज 12 में ऐसे कौन से फीचर्स आएंगे जो विंडोज के पुराने वर्जन में नहीं थे तो आइए जानते हैं कि विंडोज 12 में नया क्‍या होगा|

Windows 12 Could Be Released As Soon As 2024 | Screen Rant

रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट अपने मौजूदा विंडोज वर्जन में भी नए फीचर्स को एड करेगा। कंपनी ने हाल ही में विंडोज 11 के लिए नए अपडेट 22H2 को पूरा किया है, जो सितंबर या अक्टूबर में यूजर्स को दिया जा सकता है।

विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अब हर तीन साल में विंडोज के प्रमुख एडिशन को जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का अगला मेन एडिशन विंडोज-12 को 2024 में जारी कर सकता है। कंपनी ने कथित तौर पर विंडोज 11 के 2023 वर्जन का काम पूरा कर लिया है, जिसका कोडनेम ‘सन वैली 3’ है। एक साल पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की थी कि वह विंडोज 11 के लिए एक प्रमुख फीचर अपडेट जारी करने की योजना बना रहा है। अब जल्द ही इसका अपडेट भी मिलेगा।

Windows 12 could be coming in 2024 as Microsoft shakes things up | PCWorld

क्‍या विंडोज 12 सभी के लिए फ्री होगी


जिस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड करने के लिए यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड दिया था उसी प्रकार हो सकता है कि जो लोग विंडोज 11 का इ्रस्‍तेमाल कर रहे हैं उनको भी माइक्रोसॉफ्ट अपग्रेड करने का मौका दे पर अभी ये कहना जल्‍दबाजी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट आगे क्‍या करने वाला है क्‍योंकि अभी तो विंडोज 12 पर काम शुरू हुआ है| ये कहना बहुत जल्‍दबाजी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 12 किस तरह की हो सकती है और उसके फीचर्स में क्‍या-क्‍या अपडेट करने वाले हैं |

LIVE TV