जलवायु परिवर्तन से घटेगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था : रिपोर्ट

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार की एक नई रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन और उसके विनाशकारी प्रभावों के बारे में गंभीर चेतावनी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि सदी के अंत तक अर्थव्यवस्था को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान होगा।

जलवायु परिवर्तन

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि संघीय अनिवार्य अध्ययन ‘चौथा राष्ट्रीय जलवायु आकलन’ दिसंबर में जारी किया जाना था, लेकिन इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने शुक्रवार को जारी कर दिया।

नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के निदेशक (टेक्निकल सपोर्ट यूनिट) डेविड एस्टर्लिग ने कहा, “औसत वैश्विक तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है और यह आधुनिक सभ्यता द्वारा अनुभव की गई किसी भी चीज की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहा है, और इसका कारण मानवीय गतिविधियां हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण सालाना सैंकड़ों अरब डॉलर का नुकसान होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि अत्यधिक गर्मी के कारण दक्षिण-पूर्व में अकेले संभवत: 2100 आधा अरब श्रमिक घंटे खो देंगे।

भारत की इन जगहों पर है जन्नत, अपनी जिंदगी में एक बार जरूर जाएं

किसानों को बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा। पूरे अमेरिका में उनके फसलों की गुणवत्ता और मात्रा में उच्च तापमान, सूखा और बाढ़ के कारण गिरावट आएगी।

हीट स्ट्रेस के कारण दुध उत्पादन में अगले 12 सालों में 0.60 फीसदी से 1.35 फीसदी की गिरावट आएगी। हीट स्ट्रेस के कारण साल 2010 में इस उद्योग को 1.2 अरब डॉलर की चपत लगी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि उच्च तापमान के कारण ज्यादा लोग मरेंगे।

मध्य-पश्चिम में अकेले उच्च तापमान के कारण साल 2090 तक अतिरिक्त 2,000 समयपूर्व मौतों का अनुमान लगाया गया है।

LIVE TV