जरा से लालच में पुराना खराब मोबाइल बेचना आपको पड़ सकता है महंगा, साइबर अपराधी इस तरह कर रहे हैं काम

अगर आपके पास पुराना और टूटा मोबाइल है और आप उसे निष्प्रयोज्य समझ रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल साबित हो सकती है। वर्तमान समय में साइबर आरोपितों की एक गैंग आपके इन पुराने मोबाइल फोन को इकट्ठा करने में लगी हुई है। इसका इस्तेमाल वह कई गलत कामों में करते हैं। मोबाइल को ठीक करवा कर उनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों में होता है। वहीं इसमें आरोपित वह बन जाते हैं जिसके नाम पर मोबाइल पहले से पंजीकृत होता है।

पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। रिपोर्टस के अनुसार गैंग के लोग ग्रामीण और कुछ शहरी इलाकों में घूम-घूम पर पुराने सामान को खरीदते हैं। मामूली लालच देकर लोगों से इन बेकार फोन को भी खरीदा जाता है। लोग साइबर अपराध से अनजान घर में पड़े इन मोबाइल फोन को जरा से लालच में आकर बेंच देते हैं। गैंग के सदस्य यह खराब मोबाइल एकमुश्त साइबर अपराधियों को बेंच देते हैं। फिर वहां से खराब मोबाइल फोन को ठीक करवा उन्हें एक्टिवेट करवाया जाता है।

मोबाइल एक्टिवेट होने के बाद उनसे ठगी की तमाम घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। जब कई मामलों की पड़ताल हुई तो यह सच सामने आया है। वहीं इस तरह की घटनाओं में पुलिस उसे पकड़ती है जिसके नाम पर मोबाइल होता है।

LIVE TV