पीएम मोदी के प्रधान गिरफ्तार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए हुए गांव जयापुर के प्रधान नारायण पटेल व उनके पुत्र राहुल एवं भतीजे मुकेश पटेल को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नारायण पटेल व उनके साथियों का गांव  के राजकुमार यादव के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पंचायत चुनाव में भी सपा समर्थित राजकुमार यादव ने नारायण को कड़ी टक्‍कर दी थी। जयापुर के प्रधान को चुनाव के दौरान हुई मारपीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया  हैं।

जयापुर के प्रधान

पूर्व प्रधान दुर्गावती के प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाले नारायण गत वर्ष हुए पंचायत चुनाव में मात्र 18 वोटों से जीते थे। नारायण पटेल शुरू से ही विवादों में घिरे रहे हैं। नारायण पटेल से पहले उनके ही परिवार की दुर्गावती 2005 में अपने पति (वर्तमान प्रधान) की मृत्‍यु के बाद हुए उपचुनाव में जीतीं थीं, दुर्गावती पूर्व में हुए पंचायत चुनाव तक गांव की प्रधान रहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के अंर्तगत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव को गोद लिया था। प्रधानमंत्री के गोद लेने के बाद रातों-रात जयापुर की तस्‍वीर बदल गई। एक वह दौर था जब जयापुर गांव में न मुकम्मल रास्ते थे, न गरीबों को रहने के वास्ते छत, न बैंक था और न ही पोस्ट आफिस, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के इस गांव को जैसे ही गोद लिया, गांव का कायाकल्‍प हो गया।

LIVE TV