सेना ने कुपवाड़ा में मार गिराए 4 आतंकी, बारामूला में मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीरश्रीनगर| जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गये हैं| नौगांव सेक्टर के पास ये आतंकी वाघा सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे थे|

खबर के मुताबिक आतंकियों ने घुसपैठ के इरादे से पहले सुरक्षाबलों पर गोली चलाई जिस पर जवाबी करवाई करते हुए सेना के सैनिकों ने भी फायरिंग की और चार आतंकियों को मार गिराया|

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़

वहीं, दूसरी ओर बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ अभी जारी है| आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया| जिसके बाद सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है|

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षाबलों ने कोटचीपोरा गांव में दो आतंकवादियों के छिपने की खबर के बाद गुरुवार रात को तांगमार्ग क्षेत्र में गांव को चारों ओर से घेर लिया।”

अधिकारी ने बताया, “जिस घर में आतंकवाद छिपे हुए थे, जैसे ही सुरक्षाबल शुक्रवार सुबह उस घर के नजदीक पहुंचे आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी।”

फिलहाल बारामूला में मुठभेड़ में सेना नें 2 आतंकियों को मार गिराया है जबकि कई अन्य अभी घर में ही छुपे हुए हैं|

 

LIVE TV